Happy Navratri 2022 Messages, Quotes, Status, Wishes in hindi: 26 सितंबर यानि आज शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. ऐसे में आप इस पर्व को और खास बनाने के लिए अपनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए यहां दिए प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप शारदीय नवरात्रि के मौके पर कौन से संदेश अपनों को भेज सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…Also Read – Video: दिल्ली-NCR के ये दशहरा मेले नहीं देखे तो क्या देखा, जलता रावण है, झूले हैं और खाने-पीने के ढेर ऑप्शन
Happy Navratri 2022 Messages in hindi
- शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां,
हम सबकी जगदंबे मां।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। - गौर वर्ण और वृषभ सवारी,
अक्षय पुण्यों की हे अधिकारी,
शस्त्र त्रिशूल मां श्वेताम्बरी,
ऐश्वर्य प्रदायिनी जय मां महागौरी। - हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
जग की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
असीम शक्ति की अवतार है मां - माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है पूर्ण विश्वास
इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश - भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम - सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं मां के चरणों की धूल
आओ मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
हैप्पी नवरात्रि 2022 - मां की दुआओं में इतना असर हो जाए ,
कि कोरोना का कहर खत्म हो जाए।।
आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
Also Read – Navratri 2022 Sandhi Puja: क्या होती है संधि पूजा? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व