21.2 C
New York
Friday, September 22, 2023

किसान नेताओं पर भड़के हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, व्यापारियों से की तुलना

Haryana News: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान नेताओं की तुलना व्यापारियों से की है. जेपी दलाल ने शुक्रवार को कहा कि किसान नेता व्यापारी और राजनीति करने वाले लोग हैं. इन्हें सिर्फ कुर्सी चाहिए. किसान की भलाई से इनको कोई लेना देना नहीं है.ये नहीं चाहते कि किसान को सीधा पैसा मिलना चाहिए. जेपी दलाल शहजादपुर मे मक्का दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत करने के दौरान ये बातें कही. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि किसी भी चीज का पूरे भारत में कोई भी बोली लगाता है तो वह भाव किसान को मिलना चाहिए. इसलिए ई नेम पोर्टल बनाया गया है. इसमें देश की हजारों मंडियां जोड़ दी गई हैं. पूरे देश का व्यापारी उसकी बोली लगा सकता हैAlso Read – गुरुग्राम में बिल्डिंग डिमोलिश करने के दौरान हादसा, भरभराकर गिर गई इमारत, एक मजदूर की मौत

जेपी दलाल ने कहा कि यहां के व्यापारी अपनी आढ़त लें, किसान को ज्यादा पैसा देने में अड़चन ना डालें.उन्होंने कहा कि व्यापारी यह क्यों कहते हैं कि ई नेम पोर्टल नहीं लागू करने देंगे. इसका मतलब यह है कि वह किसान का शोषण करना चाहते हैं, इसीलिए मंडियों में हड़ताल की गई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ हड़ताल की बात की जा रही है दूसरी तरफ सड़कें जाम करने की बात की जा रही है. लेकिन किसान अब समझ चुका है यह राजनीति करने वाले लो लोग हैं कुर्सी के लिए इनको किसान की भलाई से कोई लेना देना नहीं है. हम किसान को सीधा पैसा देना चाहते हैं. Also Read – बहू का यौन शोषण करने वाला ससुर गिरफ्तार, महिला ने पति के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है

चंडीगढ़ में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू होगी. 5 दिनों से हड़ताल कर रहे आढ़तियों को लेकर मंत्री ने कहा कि आढ़ती नहीं माने तो वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे. किसान पहले मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं तो MSP नहीं मिलेगा. Also Read – हरियाणा: सोनीपत से भटककर गलती से जींद पहुंची दो लड़कियां, कैफे ले जाकर किया गया रेप

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles