Hathi Ka Video: हाथी एक विशालकाय और काफी बलशाली जानवर होता है. वैसे तो यह शांत रहता है मगर जब गुस्सा आए तो अकेली ही तबाही मचा देता है. जंगल का राजा शेर भी हाथी के गुस्सैल रूप से खौफ खाता है. सोशल मीडिया पर अब हाथी का ही एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वो कीचड़ में फंसे ट्रक को धक्का देकर बाहर निकाल रहा है. उसके साथ सिख समुदाय के कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं और सभी मिलकर फंसे ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.Also Read – Funny Video: 'जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा मैं', मम्मी से लड़ते हुए क्यूट बच्चे का वीडियो Viral
कीचड़ से ट्रक को निकाल लाया
वायरल हो रहा यह वीडियो किस जगह का है फिलहाल उसके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं है मगर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह खूब वायरल हो रहा है. इसमें आप देखेंगे कि भारी बारिश के कारण कच्ची सड़क पर किचड़ भर गया है और उसमें एक ट्रक फंस गया है. लेकिन हाथी के आने के बाद सभी राहत की सांस लेते हैं. वो ट्रक को बाहर निकालकर ही दम लेता है. Also Read – Sanp Aur Kekre Ki Ladai: अचानक सामने पड़ गए सांप और केकड़ा, हुई ऐसी लड़ाई रोंगटे खड़े हो जाएंगे | देखिए ये Video
यहां देखें हाथी ने कैसे दिखाई ताकत
Hathi sabka sathi… pic.twitter.com/NUsZscTJPr
— Nitesh Srivastava (@nitesh_sriv) September 24, 2022
हाथी के इस अंदाज पर नेटिजन्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को @nitesh_sriv नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.