आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जहां लोग ये उम्मीद लगाए बैठे थे कि वाहनों के दाम घटेंगे और कंपनियों की तरफ से ऑफर मिलेंगे वहीं कंपनियां लोगों को झटका देने की तैयारी में हैं. हम आपको पहले भी बताते रहे हैं कि आपको यदि कार या बाइक खरीदना है तो जब मौका मिले खरीद लीजिए क्योंकि फिलहाल तो वाहनों के दाम घटने की कोई उम्मीद नहीं है. इनकी कीमत बढ़ती ही जानी है. बीते लगभग 1-2 सालों से कंपनियां लगातार वाहनों के दाम बढ़ाती जा रही हैं.Also Read – एक बार फिर उड़ान भरने की तैयारी में बजाज, आने वाली हैं एक से बढ़कर एक धाकड़ पल्सर बाइक
अब जब दशहरा, धनतेरस, दिवाली जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं वाहन निर्माता कंपनियां वाहनों के दाम बढ़ाती जा रही हैं. जबकि इस दौरान लोग वाहनों की खरीददारी काफी ज्यादा करते हैं. यदि आप भी इस इंतजार में थे कि आप त्योहार के समय हीरो मोटोकॉर्प की बाइक खरीदेंगे तो इसके लिए अब आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी. Also Read – Jawa ने लॉन्च की 42 बॉबर बाइक, कलर के हिसाब से रखी कीमत
तत्तकाल प्रभाव से इजाफा
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने गुरुवार को अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. हीरो मोटोकॉर्प के वाहनों की कीमत में तत्काल प्रभाव से यानी 22 सितंबर, 2022 से इजाफा कर दिया गया है. Also Read – हीरो 490 करोड़ रुपये जीरो में करेगी इंवेस्ट, मिलेंगी एक से बढ़कर एक धांसू इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर
कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि लागत मुद्रास्फीति के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए मूल्य संशोधन की जरूरत है. कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में 1,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. मॉडल और बाजार के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग होगी.
जल्द ही आपको हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक स्कूटर भी देखने को मिलेगा. अपने वीडा (Vida) सब ब्रांड के तहत हीरो 7 अक्तूबर 2022 को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
अन्य कंपनियां भी बढ़ा रही हैं कीमत
हीरो के अलावा महिंद्रा और फॉक्सवैगन ने भी अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं. इन कंपनियों के दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ी हुई इनपुट लागत को बड़ा कारण बताया है. आने वाले कुछ ही महीनों में आपको अन्य कंपनियों के वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.