Ryan Grantham Killed Mother: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है. इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रयान ग्रांथम (Ryan Grantham) को अपनी मां का हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. रयान के ऊपर उनकी मां की हत्या करने का आरोप लगाया गया था. सी हत्या मामले पर अपनी जजमेंट सुनाते हुए कोर्ट ने ये भी लिखा है कि रयान को इस 14 साल की उम्रकैद की सजा के दौरान किसी भी प्रकार की पैरोल नहीं दी जाएगी. नेटफ्लिक्स के मशहूर शो रिवरडेल में नजर आए रयान पर अपनी ही मां को जान से मारने का आरोप है. इस मामले में उन्होंने खुद को कोर्ट के सामने छह महीने पहले ही दोषी माना था.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
जानें क्या है पूरा मामला?
सीबीएस के रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने हत्या से पहले रिहर्सल की थी. इतना ही नहीं, ऐसा करते हुए उसने खुद को रिकॉर्ड भी किया. इसकी एक क्लिप कोर्ट में पेश की गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. वहीं, इससे पहले एक्टर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को मारने का प्लान बनाने का इल्जाम भी लगाया गया. मां के मर्डर के बाद एक्टर अपनी गाड़ी में तीन लोडेड गन लेकर पीएम की हत्या करने निकले थे लेकिन फिर बाद में खुद ही उन्होंने सरेंडर कर दिया. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
इस वजह से नहीं मिलेगी पैरोल की इजाजत
रयान की मां बारबरा की उम्र 64 साल थी. मां बारबरा व्हाइट को इस हॉलीवुड एक्टर ने पीछे से गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद उन्होंने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था. लगभग ढाई साल पहले यह घटना हुईं थी, जिसकी सुनवाई अब कर दी गई है. रयान ने की हुईं मां की हत्या कनाडा में दूसरी डिग्री का क्राइम माना जाता है. इस मामलें के तहत जो सजा सुनवाई जाती है, उस में पैरोल की इजाजत नहीं दी जाती. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा