Horoscope 23rd September 2022: मिथुन राशिवाले अपने परिवार से बात ना छुपाएं. आज आपकी नौकरी की मुश्किलें दूर होंगी. कारोबार में आज निवेश ना करें. वृषभ राशिवाले व्यापार को लेकर टेंशन ना लें. आज आपके घूमने फिरने का योग बन रहा है. नौकरी में आज आपको तरक्की होगी. वीडियो में ज्योतिष गुरु शिरोमणि सचिन से जानें सभी राशियों का हाल विस्तार से.Also Read – Horoscope 3rd October 2022: सिंह राशिवाले आज नौकरी में सफलता मिलेगी, वीडियो में ज्योतिष गुरु से जानें सभी राशियों का हाल
मेष आज यात्रा से लाभ होगा Also Read – Horoscope 30th September 2022: धनु राशिवाले मन में नकारात्मक विचार ना आने दें, वीडियो में ज्योतिष गुरु से जानें सभी राशियों का हाल
पड़ोसी के वाद विवाद में ना पड़े
शाम से चीजें बेहतर होंगी
शुभ रंग आसमानी Also Read – Horoscope 29th September 2022: वृषभ राशिवाले आज नौकरी में तरक्की होगी, वीडियो में ज्योतिष गुरु से जानें सभी राशियों का हाल
वृषभ व्यापार में तनाव ना लें
घूमने फिरने का योग है
नौकरी में तरक्की होगी
शुभ रंग गाजरी
मिथुन परिवार से बात ना छुपायें
नौकरी की मुश्किलें दूर होंगी
कारोबार में निवेश ना करें
शुभ रंग कत्थई
कर्क नये कार्य की शुरुआत सलाह से करें
अपनी दवा समय पर ले
मन मे गलत विचार ना आने दें
शुभ रंग लाल
सिंह अपने से बड़ों का सम्मान करें
जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक होगा
हाथ पर चोट लग सकती है
शुभ रंग पीला
कन्या विद्यार्थी समय का सदुपयोग करें
नए अवसर की प्राप्ति होगी
व्यापार में फायदा होगा
शुभ रंग केसरिया
तुला जीवनसाथी से मान सम्मान मिलेगा
अपनों का साथ किसी भी तरह से ना छोड़ें
रात को देर तक न जागें
शुभ रंग गुलाबी
वृश्चिक व्यापार में पैसा ना लगाएं
सारा दिन सिरदर्द बना रहेगा
लम्बी यात्रा का योग है
शुभ रंग मरून
धनु नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा
दोपहर बाद शुभ समाचार मिलेगा
धन किसी को उधार न दें
शुभ रंग लाल
मकर मानसिक परेशानी बढ़ेगी
किसी से वाद विवाद न करें
माता दुर्गा की पूजा करें
शुभ रंग हरा
कुंभ नौकरी में तरक्की का योग है
परिवार में वाद विवाद से बचे
सुबह के समय योग करें
शुभ रंग गेरुआ
मीन व्यापार से जुड़े लोगों को फायदा होगा
छात्रों को नये अवसर मिलेंगे
नौकरी में बदलाव न करें
शुभ रंग सुनहरी