आईसीसी ने सोमवार को आगामी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women T20 World Cup 2023 Schedule) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस विश्व कप में 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. साउथ अफ्रीका में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मैच केपटाउन में खेला जाएगा. भारतीय ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, क्वालीफायर इंग्लैंड को मौका दिया गया है.Also Read – Women Asia Cup: Jemimah Rodrigues की करियर बेस्ट पारी, भारत ने श्रीलंका को दी 41 रन से मात
भारत का दूसरा मैच भी केपटाउन में 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ है. इसके बाद टीम को इंग्लैंड और आयरलैंड से क्रमश: 18 और 20 फरवरी को गक्बेरहा में भिड़ना है.. मेजबान दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के पहले मैच में केपटाउन में श्रीलंका से भिड़ेगा. टूर्नामेंट का फाइनल भी 26 फरवरी को केपटाउन में भी आयोजित किया जाएगा. Also Read – रन आउट विवाद पर हरमनप्रीत कौर ने कहा- ये योजना का हिस्सा नहीं था लेकिन नियमों के तहत
टूर्नामेंट में रिजर्व दिन का प्रावधान होगा जिसमें किसी मैच में रुकावट आने पर उसे अगले दिन खेला जायेगा. केपटाउन, पार्ल और गक्बेरहा टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी करेंगे. टूर्नामेंट के सभी नॉकआउट मैच केपटाउन में खेले जायेंगे. Also Read – ICC ODI Rankings- Women: झूलन गोस्वामी ने 5वें स्थान पर किया करियर का अंत, हरमनप्रीत कौर ने भी लगाई बड़ी छलांग
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 10 टीमों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अलावा बांग्लादेश और आयरलैंड शामिल है. जिनके बीच कुल 23 मैच खेले जायेंगे.
पांच बार के विजेता और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड, मेजबान दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप एक में रखा गया है. ग्रुप चरण में हर टीम चार-चार मैच खेलेगी और दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.