भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल दिख रहा है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या हुई, जिसके चलते उनका आगामी वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.Also Read – Jasprit Bumrah: 'टी20 विश्व कप से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, बीसीसीआई ने किया औपचारिक ऐलान'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भी माना अगर बुमराह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं तो भारतीय पेस अटैक कमजोर नजर आएगा, दूसरी टीमें जिसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगी. Also Read – IND vs SA: शानदार माहौल के लिए विराट कोहली ने मैच के बाद कहा- थैंक यू गुवाहटी
वॉटसन का भी ऐसा ही मानना है अगर बुमराह विश्वकप के लिए फिट नहीं होते तो उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में रखा जाना चाहिए. वाटसन ने कहा, ‘भारत के पास निश्चित तौर पर ऐसे बल्लेबाज हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवालिया निशान उसकी तेज गेंदबाजी को लेकर है.’ Also Read – IND vs SA: तीसरे टी20I में बदल जाएगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, ये है वजह
उन्होंने कहा, ‘स्पिनर अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल दुनिया में किसी भी तरह की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. लेकिन बुमराह के बिना तेज गेंदबाज क्या आखिरी ओवरों में दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. विरोधी टीम भारत की इस कमजोरी का फायदा उठाने का प्रयास करेंगी.’
वॉटसन ने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति में भारत को ऐसा तेज गेंदबाज चाहिए जो 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके. उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में चिंता का विषय है (भारत के पास तेज रफ्तार का गेंदबाज नहीं होना) और इसलिए यदि बुमराह टीम में नहीं होते हैं तो फिर सिराज अच्छा विकल्प होगा.’