IGNOU Admission Registration 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2022 सेशन के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन में लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि सेमेस्टर आधारित प्रोग्राम्स और सर्टिफिकेट को लेकर आवेदन की तारीख में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. IGNOU द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक जुलाई 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन और ओडीएल मोड के यूजी और पीजी कोर्सेस को छोड़कर नए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे 10 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है.Also Read – IGNOU Admission 2022: जुलाई सेशन में रजिस्ट्रेशन के लिए इग्नू ने आगे बढ़ाई अंतिम तिथि, जल्दी करें आवेदन
इग्नू यूजी कोर्सेस और पीजी कोर्सेस में जो उम्मीदवार एडमिशन पाना चाहते हैं उन्हें इग्नू द्वारा शुल्क में भी राहत दी जाएगी. इस बाबत इग्नू ने कहा कि एक खास एडमिशन साइकल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों को शुल्क में छूट का दावा केवल एक कार्यक्रम के लिए किया जा सकता है. यदि कोई उम्मीदवार आवेदन शुल्क छूट का दावा करते हुए एक से अधिक आवेदन जमा करता है तो उस उम्मीदवार के सारे आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे. Also Read – IGNOU Admission 2022: जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी
IGNOU Admission Registration 2022: कैसे करें रजिस्ट्रेशन
– आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाना होगा.
– इसके बाद उम्मीदवारों को IGNOU Admission Registration 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
– लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार अपनी डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन करें.
– इसके बाद लॉगइन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरकर सबमिट करें.
– एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करें और एप्लीकेशन फीस का भउगतान करें.
– लास्ट में एप्लीकेशन कंफर्मेंशन पेज को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.