नागपुर में खेले गए दूसरे टी20I मैच में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (46*) की बेहतरीन पारी के दम पर यह मैच जीतकर सीरीज को 1-1 बराबरी पर ला दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को यहां 91 रन का लक्ष्य दिया था. रोहित शर्मा ने सिर्फ 20 बॉल में नाबाद 46 रन ठोककर भारत को यहां जीत दिला दी. गीली आउटफील्ड के कारण मैच प्रति टीम 8 ओवर का कर दिया गया था.Also Read – IND vs SA: तीसरे टी20I में बदल जाएगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, ये है वजह
कंगारू टीम की ओर से मैथ्यू मैथ्यू वेड के 20 गेंद में 43 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 90 रन बनाए. जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 92 रन बनाए और चार गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर ही छक्का और चौका जड़कर जीत सुनिश्चित कर दी. Also Read – उमरान मलिक, मुकेश चौधरी को बैक-डोर से मिली एंट्री, WC टीम के साथ जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
For his match-winning knock in the chase in the second #INDvAUS T20I, #TeamIndia captain @ImRo45 bags the Player of the Match award. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 pic.twitter.com/xihAY6wCA3
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
Also Read – 'भारतीय टीम को बुमराह के बिना खेलने की है आदत, रोहित के पास अपना गेम-प्लान'
रोहित ने 20 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन जोड़े. दूसरे छोर से हालांकि केएल राहुल (10) , विराट कोहली (11) और सूर्यकुमार यादव (0) को एडम जाम्पा ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया. कोहली और राहुल जहां बोल्ड हुए, वहीं सूर्यकुमार पगबाधा आउट हुए.
हार्दिक पंड्या भी नौ रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आरोन फिंच को कैच दे बैठे. ‘फिनिशर’ दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर डेनियल सैम्स को एक चौका और एक छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई.
Captain @ImRo45 led #TeamIndia's charge with the bat in the chase & was our top performer from the second innings of the 2nd #INDvAUS T20I. 🙌 🙌
Here's a summary of his batting display 🔽 pic.twitter.com/L3sO3ZCztA
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए वेड ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए, जो हर्षल पटेल को आखिरी ओवर में जड़े. कप्तान आरोन फिंच ने 15 गेंद में 31 रन जोड़े. भारत के लिए अक्षर पटेल ने दो ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए, जिससे एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 31 रन था. इसके बाद वेड और स्टीव स्मिथ (8) ने मिलकर तीन ओवर में 44 रन जोड़े.