ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे टी20I मैच में भारत को शानदार जीत दिलाई. उन्होंने 20 बॉल की अपनी पारी में नाबाद 46 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के बाद उन्होंने कहा कि ऐसे छोटे ओवरों के मैच में कोई खास रणनीति नहीं बनाई जा सकती बस हालात के मुताबिक खेलना ही होता है और वही उन्होंने यहां किया.Also Read – IND vs SA: तीसरे टी20I में बदल जाएगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, ये है वजह
प्लेयर आफ द मैच चुने गए रोहित ने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘मैं पिछले आठ नौ महीने से ऐसे ही खेल रहा हूं तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं था लेकिन इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती. हालात के अनुरूप ही खेलना होता है.’ Also Read – उमरान मलिक, मुकेश चौधरी को बैक-डोर से मिली एंट्री, WC टीम के साथ जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
उन्होंने कहा, ‘जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमने हालात का पूरा फायदा उठाया. उसके बाद ओस पड़ने लगी. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इससे सीखे कि इन हालात में खेलना कितना कठिन होता है. बुमराह को वापसी करते देखकर अच्छा लगा और अक्षर ने उम्दा गेंदबाजी की.’ Also Read – 'भारतीय टीम को बुमराह के बिना खेलने की है आदत, रोहित के पास अपना गेम-प्लान'
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, ‘हम पारी के आखिर में ही अच्छा खेल पाए. अक्षर के दो ओवरों ने सारा फर्क पैदा कर दिया. रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.’
बता दें तीन मैचों की इस सीरीज का तीसरा मुकाबला निर्णायक होगा. यह मैच रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों में ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए जोरदार संघर्ष की उम्मीद है. भारत को यहां हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार की बॉलिंग के बारे में कोई खास रणनीति तैयार करनी होगी.