20.9 C
New York
Saturday, June 3, 2023

KL Rahul: धीमी बल्‍लेबाजी पर वॉटसन ने भी उठाए सवाल, ‘बिना दबाव के खेलता है तब…’

India vs South Africa, 2nd T20I: तिरुवनंतपुरम टी20 मुकाबले में भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट में उपकप्‍तान केएल राहुल धीमी गति से बल्‍लेबाजी कके लिए आलोचना का शिकार बने. केएल ने मैच में 56 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली और भारत की जीत सुनिश्चित करनकरने के बाद नाबाद डगआउट लौटे. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भारतीय सलामी बल्‍लेबाज का बचाव किया. उन्‍होंने साफ किया कि केएल राहुल जरूरत पड़ने पर 180 की स्‍ट्राइकरेट से भी रन बना सकता है.Also Read – India vs South Africa ODI Series Video: शिखर धवन कैप्टन, जानें मैच शेड्यूल, कहाँ और कैसे देखें मैच

शेन वॉटसन ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा,‘‘ केएल राहुल मेरा पसंदीदा बल्लेबाज है. मुझे उसे खेलते हुए देखना पसंद है. केएल जब आक्रामक होकर खेलता है तभी अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करता है. मुझे उसे तब बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है जब वह ऐसा महसूस करता है कि उसके पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है. तब वह बहुत अधिक जोखिम लिए बिना भी 180 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकता है. अगर वह ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कर सकता है तो काफी गेंदबाज परेशानी में पड़ जाएंगे.’’ Also Read – IND vs SA: शानदार माहौल के लिए विराट कोहली ने मैच के बाद कहा- थैंक यू गुवाहटी

वाटसन ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जमकर प्रशंसा की और कहा कि वह भारत की तरफ से खेलने वाले प्रत्येक मैच में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं. हार्दिक ने चोट से उबरने के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. Also Read – IND vs SA: तीसरे टी20I में बदल जाएगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, ये है वजह

वाटसन ने कहा,‘‘ मुझे ऐसा ऑलराउंडर देखना पसंद है जो अच्छी गति से गेंदबाजी करें और हार्दिक की तरह गेंद को हिट भी करे. उसने जिस तरह से अपनी फिटनेस पर काम किया और अभी वह जैसी गेंदबाजी कर रहा है वह विशेष है.’’

उन्होंने कहा,‘‘ वह मैच विजेता खिलाड़ी है. जब भी वह गेंदबाजी करता है तो वह बहुत प्रभाव छोड़ सकता है. उसकी बल्लेबाजी में लगातार सुधार हो रहा है. सभी जानते हैं कि बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करने की लिए उसके पास तकनीक है और वह 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी भी कर सकता है.’’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles