साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की ‘नि:स्वार्थ पारी’ ने जहां रविवार रात लोगों को दिल जीता तो वहीं मैच के दौरान मेजबान टीम की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे दर्शकों की इस दिग्गज बल्लेबाज ने सराहना की. कोहली 49 रन बनाकर नाबाद रहे और मात्र एक रन से अर्धशतक से चूक गए. भारत ने साउथ अफ्रीका को 238 रन का लक्ष्य दिया और 16 रन से जीत दर्ज करते हुए तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई.Also Read – IND vs SA: तीसरे टी20I में बदल जाएगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, ये है वजह
लगभग 39 हजार दर्शकों की क्षमता वाले असम क्रिकेट संघ (ACA) स्टेडयिम पर लोगों ने पूर्व भारतीय कप्तान कोहली का खूब हौसला बढ़ाया. कोहली ने मैच की तस्वीर साझा करते हुए मध्यरात्रि के बाद किए ट्वीट में लिखा, ‘शानदार मुकाबला. बेहतरीन माहौल. धन्यवाद गुवाहाटी.’ Also Read – जब मैं टीम इंडिया का कोच था तो मैच के दौरान खर्राटे मारते था: रवि शास्त्री
Great game. Terrific atmosphere. Thank you Guwahati. 🇮🇳💙 pic.twitter.com/pId8ITMQRA
— Virat Kohli (@imVkohli) October 2, 2022
Also Read – IND vs SA Live Streaming 3rd T20I: कब-कहां देखें भारत-द. अफ्रीका तीसरा मुकाबला
इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, ‘विराट कोहली आपको बहुत बहुत धन्यवाद.’ कोहली के प्रशंसक बेहद उमस भरे हालात में दुर्गा पूजा महोत्सव को छोड़कर अपने पसंदीदा क्रिकेटर के खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे.
कोहली को अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव (22 गेंद में 61 रन) का अच्छा साथ मिला. इस स्टार बल्लेबाज अपनी इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज भी बना.