Forts of India: भारत का प्रतिष्ठित वास्तुशिल्प वैभव अपने स्वर्ण अतीत की एक उत्तम मिसाल है. इतिहास के सम्राटों ने उन शास्त्रीय अवशेषों के रूप में अपने शासन की छाप छोड़ दी. जो उनके राजा के बारे में बहुत कुछ बोलते हैं. यदि आप भारत में स्थित अलग-अलग स्मारकों पर गौर करेंगे. तो आपके मन में एक बात आएगी. वो यह है कि इन इमारतों की शैली, जिनमें अलग-अलग सभ्यताओं और संस्कृतियों की झलक देखने को मिलती है. तो आज हम ऐसे ही 5 स्मारकों के बारे में आपको बता रहे हैं. जो कला और वास्तु की दृष्टि से राष्ट्र को आकर्षित करती हैं और लोगों के कौतुल का केंद्र हैं. हम सब अपनी इन धरोहरों पर गर्व महसूस करते हैं. Also Read – सीजन की पहली बर्फबारी से पहले जरूर जाएं इस जगह, स्वर्ग से भी खूबसूरत है यह जगह | Watch Video
AGRA FORT, AGRA: आगरा फोर्ट मुग़ल बादशाह ‘अकबर’ ने 15673 में बनवाया था. Also Read – इस अक्टूबर जरूर बनाइये नैनीताल का प्लान, लिस्ट बनाकर यहां घूमिये ये जगहें
MEHRANGARH FORT, JODHPUR: Mehrangarh Fort राओ जोधा ने 1450 में बनवाया था. Also Read – अक्टूबर में घूमिये भारत में स्थित ये 2 'मिनी स्विट्जरलैंड', यहां की खूबसूरती के विदेशी सैलानी भी हैं मुरीद
GWALIOR FORT, GWALIOR: यह फोर्ट ‘मान सिंह तोमर’ ने 15 सेंचुरी में बनवाया था.
CHITTORGARH FORT, CHITTORGARH: यह फोर्ट ‘महाराणा कुम्भा’ ने 7 सेंचुरी में बनवाया था.
JHANSI FORT, JHANSI: यह फोर्ट ‘राजा बीर सिंह’ ने 1613 में बनवाया था.
Written by: Keshav Mishra