Iran Hijab Protest: ईरान में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है. ईरान में 22 साल की माहसा अमीनी की मौत के बाद कई महिलाएं प्रदर्शन कर रहीं हैं. सोशल मीडिया पर कैंपेन भी शुरू हो गया है.महिलाएं अपना बाल काटकर और हिजाब जलाकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहीं हैं. इस प्रदर्शन में अबतक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 9 लोगों की मौत हो गई है.वहीं समाजिक संगठनों का दावा है कि इन प्रदर्शनों में 31 लोगों की मौत हो चुकी है. इस आंकड़े को लेकर गुरुवार को सेना ने न्यायपालिका से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फर्जी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएं. बता दें, महसा की हिजाब नहीं पहनने की वजह से गिरफ्तारी हुई थी. महसा की पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद से महिलाएं हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. ईरान में महिलाओं का प्रदर्शन उग्र हो गया है और महिलाएं अपना हिजाब उतार रही हैं और सड़कों पर अपना हिजाब जलाती हुई नजर आ रहीं हैं. देखएं वीडियोAlso Read – ईरान: महसा अमिनी की मौत पर विरोध प्रदर्शन में अब तक 90 से अधिक लोग मारे गए
Also Read – Iraq Attack: ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान में मिसाइल से किया हमला, 13 लोगों की मौत 50 घायल | Watch Video