25 C
New York
Tuesday, June 6, 2023

अमेरिकी न्यूज एंकर ने हिजाब पहनने से किया इनकार तो ईरान के राष्ट्रपति ने कैंसिल किया इंटरव्यू

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने अमेरिकी पत्रकार के साथ तय इंटरव्यू इसलिए रद्द कर दिया क्योंकि पत्रकार ने इंटरव्यू के दौरान हिजाब पहनने से इनकार कर दिया. यह मामला ऐसे समय समय में सामने आया है जब महसा अमिनी की मौत को लेकर ईरान में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अमिनी को ईरान की पुलिस ने कथित हिजाब सही से नहीं पहनने के लिए हिरासत में लिया था.Also Read – ईरान: महसा अमिनी की मौत पर विरोध प्रदर्शन में अब तक 90 से अधिक लोग मारे गए

सीएनएन के चीफ इंटरनेशनल एंकर क्रिस्टियन एमनपॉर के साथ ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के साथ इंटरव्यू कैंसिल होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि उन्हें इंटरव्यू के दौरान हेडस्कार्फ़ पहनने का सुझाव दिया गया था, एमनपॉर ने इससे इनकार कर दिया. जिसके बाद इंटरव्यू को कैंसिल कर दिया गया. उन्होंने कई ट्वीटस के जरिए बताय़ा कि उन्होंने इंटरव्यू के दौरान महसा अमिनी की मौत से लेकर ईरान को लेकर कई सवालों को तैयार किया था. Also Read – ईरान में अलगाववादियों के हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के 3 सदस्यों समेत 19 लोगों की मौत, 32 गार्ड सदस्य जख्मी

Protests are sweeping Iran & women are burning their hijabs after the death last week of Mahsa Amini, following her arrest by the “morality police”. Human rights groups say at least 8 have been killed. Last night, I planned to ask President Raisi about all this and much more. 1/7

— Christiane Amanpour (@amanpour) September 22, 2022

Also Read – Iraq Attack: ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान में मिसाइल से किया हमला, 13 लोगों की मौत 50 घायल | Watch Video

एमनपॉर ने ट्वीट कर कहा कि कई हफ्तों की मेहनत और लगभग 8 घंटे लाइट और कैमरा सेटअप लगाने की मेहनत के बाद हम ईरानी राष्ट्रपति का इंतजार कर रहे थे, यह अमेरिकी धरती पर उनका पहला इंटरव्यू होने वाला था, जहां उनके न्यूयॉर्क दौरे से लेकर ईरान के हालात तक पर चर्चा होनी थी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति का एक सहयोगी इंटरव्यू से पहले आय़ा और उसने मुझे हेडस्कार्फ पहनने का सुझाव दिया और कहा कि यह मुहर्रम का पवित्र महीना है, अमेरिकी पत्रकार ने बताया कि मैंने उन्हें विनम्रता से मना करते हुए बताया कि हम न्यूयॉर्क में हैं, जहां हेडस्कार्फ को लेकर कोई कानून या परंपरा नहीं है.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles