हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर दुनियाभर में ईरान की फ़ज़ीहत हो रही है. 22 वर्षीय ‘महसा अमिनी’ की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद ईरान में महिलाओं का विरोध अब तेज होता जा रहा है. यह आग अब अमेरिका तक भी पहुँच गई है. इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति ने महिला पत्रकार को हिजाब न पहनने की वजह से इंटरव्यू नहीं दिया था. UNGA में हिस्सा लेने गए ईरानी अधिकारी अब मुंह छिपाने के लिए मजबूर हो गए है. ईरान से जुड़े हर अधिकारी से न्यूयॉर्क में भी सवाल पूछे जा रहें हैं. अमेरिका की सड़क पर एक महिला पत्रकार ने ईरानी अधिकारी से हिजाब पर सवाल पूछ लिया. जिसके बाद वह अधिकारी अपना मुंह छिपाने लगा और भागता नजर आया. वीडियो में देखें ईरान की इस फ़ज़ीहत को….Also Read – ईरान की हिजाब क्रांति अब ले रही है विश्व क्रांति का रूप, जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत और क्या है इसके पीछे की असलियत
Also Read – ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान में मिसाइल और ड्रोन से किया हमला, 13 लोगों की मौत, कई घायल
Also Read – Deshhit: हिजाब NO MORE क्रांति से ‘ईरानी सरकार’ में पैदा हुई दहशत, Iran बनेगा अगला श्रीलंका? Watch Video