4.9 C
New York
Friday, December 1, 2023

IRCTC: DELHI से घूमने जा रहे हैं LADAKH तो इससे सस्ता टूर पैकेज नहीं मिलेगा, सीटें सिर्फ 30,जल्द करें बुकिंग

IRCTC Ladakh Tour Package: IRCTC ने लद्दाख के लिए शानदार टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज के जरिए आप सस्ते में LADAKH घूम सकते हैं. यह टूर पैकेज दिल्ली से शुरू होगा. ऐसे में आप दिल्ली-एनसीआर (DELHI-NCR) में रहते हैं और लद्दाख घूमने की ख्वाहिश रखते हैं, तो इस टूर पैकेज के जरिए बुकिंग फौरन करा लें, क्योंकि इसमें सीटें बहुत कम हैं.Also Read – Roopkund Lake Uttarakhand: ये है नर कंकालों की झील, दुनियाभर से इसे देखने आते हैं सैलानी

वैसे भी लद्दाख बेहद खूबसूरत जगह है. देशभर से यहां सैलानी घूमने के लिए जाते हैं. इस टूर पैकेज के जरिए आप लद्दाख की वादियों, पहाड़ों और प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं.IRCTC का यह नया टूर पैकेज आपको लेह, नुब्रा, पैंगॉन्ग समेत कई शानदार जगहों पर घूमाएगा. पैकेज की कीमत भी काफी कम है. जिस वजह से यह एक सस्ती यात्रा बन जाती है. Also Read – IRCTC: आईआरसीटीसी के इस सस्ते टूर पैकेज से घूमिये JAIPUR, किराया और पैकेज की तारीख जानिये

सिर्फ 30 सीटें हैं, 24 सितंबर से शुरू हो रही है यात्रा

इस टूर पैकेज का नाम डिस्कवर लद्दाख विद आईआरसीटीसी है. जिसमें नुब्रा, लेह, शाम वैली, पैंगॉन्ग, टुरटुक की यात्रा कराई जाएगी. कुल सीट 30 हैं. इस यात्रा को आप फ्लाइट मोड में करेंगे और यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी. इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की सुविधा फ्री है. यात्री पैकेज में थ्री स्टार होटल में ठहरेंगे. ट्रिप की तारीक 24 सितंबर और 26 सितंबर है. इस टूर पैकेज के तहत आप दिल्ली से फ्लाइट लेंगे और यह ट्रिप 6 रात और 7 दिन का है. IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह ही इसमें भी कैब, होटल और ट्रैवल इंश्योरेंस फ्री है. इस टूर पैकेज के सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 38,900 रुपये, डबल ऑक्युपेसी 33,700 और ट्रिपल ऑक्युपेसी 32,960 रुपये देने होंगे. ज्यादा जानकारी और बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. Also Read – Bandhavgarh Madhya Pradesh: 85 साल बाद कई गुफाओं और मंदिरों की हुई खोज, 9वीं शताब्दी से है संबंध

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles