IRCTC Tour Package: IRCTC के नये टूर पैकेज के जरिए आप कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम और त्रिवेंद्रम घूम सकते हैं. अगर आप इन जगहों को देखना चाहते हैं, तो आपको इससे सस्ता टूर पैकेज नहीं मिलेगा. यह टूर पैकेज 12 अक्टूबर से शुरू होगा और इसमें यात्रा हवाई जहाज के जरिए होगी.Also Read – IRCTC: आईआरसीटीसी के इस सस्ते टूर पैकेज से घूमिये JAIPUR, किराया और पैकेज की तारीख जानिये
गौरतलब है कि IRCTC यात्रियों के लिए वक्त-वक्त पर विभिन्न तरह के सस्ते टूर पैकेज पेश करता रहता है. जिसके जरिए यात्री विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हैं. अब इस टूर पैकेज के जरिए दक्षिण भारत की सैर करवाई जाएगी. Also Read – Indian Railway: कहीं छूट तो नहीं गई आपकी ट्रेन, WhatsApp से ऐसे चेक करें PNR स्टेटस | Watch Video
12 अक्टूबर से शुरू होगा IRCTC का यह टूर पैकेज
IRCTC का यह टूर पैकेज 12 अक्टूबर से शुरू होगा. जिसमें प्रति यात्री 54,645 रुपये खर्च कर आप इन जगहों की सैर कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के जरिए यात्री कुमाराकोम और मुन्नार की सैर भी कर सकते हैं. दक्षिण भारत घूमने के लिए यह टूर पैकेज सबसे बेस्ट है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूर पैकेज की शुरुआत जयपुर से होगी. इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था होगी. यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com के जरिए इस टूर पैकेज को बुक करा सकेंगे. जिस तरह से IRCTC के अन्य टूर पैकेज में पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए गाड़ी की व्यवस्था होती है इस टूर पैकेज में भी शामिल होगी. इस टूर पैकेज में यात्री को थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा और उनके सुबह के नाश्ते और रात्रि के भोजन की व्यवस्था भी होगी. अगर आप सस्ते में और सुविधा के साथ दक्षिण भारत घूमना चाहते हैं, तो यह टूर पैकेज आपके लिए उपयुक्त है. Also Read – IRCTC : 18 दिन की रामायण यात्रा 18 नवबंर से होगी शुरू, 68 हजार होंगे खर्च