15.9 C
New York
Friday, September 22, 2023

Netflix के ‘Qala’ टीजर में इरफान खान के बेटे बाबिल ने किया अपना म्यूजिकल डेब्यू, देखें Video

Babil Khan in Qala: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान के निधन के बाद से हर किसी की नजर उनके बेटे बाबिल खान पर टिकी हुई है. इरफान खान के फैंस को बाबिल में अपने चहेते एक्टर की झलक देखने को मिलती है, जो स्क्रीन पर अपने पिता की कमी पूरी करने की कोशिश में लग गए हैं. जी हां, बाबिल, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की फिल्म ‘काला’ से अभिनय की शुरूआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, टीजर में नवोदित कलाकार पलक झपकते ही गायब होने वाली भूमिका में नजर आए, जो शनिवार को नेटफ्लिक्स के टुडम इवेंट में दिखाया गया था.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

एक मिनट और 35 सेकंड के टीजर की शुरूआत बाबिल गायन की एक झलक के साथ होती है और जल्द ही ध्यान अभिनेत्री तृप्ति डिमरी पर जाता है, जो एक गायिका की भूमिका निभा रही हैं. अन्विता दत्त द्वारा निर्देशित और कर्णेश शर्मा द्वारा निर्मित, ‘काला’ में स्वास्तिका मुखर्जी और अमित सियाल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

यहां देखें Qala का टीजर वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Babil (@babil.i.k)

Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

टुडम में फिल्म के प्रदर्शन पर, टीम ‘काला’ ने कहा, “यह एक ऐसी कहानी है जो संगीत में डूबी हुई है. यह दिल टूटने पर गुनगुनाती है और दर्द में गाती है.” टुडम कार्यक्रम ने शनिवार को अपनी भारतीय परियोजनाओं की घोषणा की जिसमें ‘स्कूप’, ‘सूप’ और ‘गन्स एंड गुलाब’ जैसी श्रृंखलाएं शामिल हैं. इसने ‘चोर निकल के भागा’, ‘कथा’, ‘खुफिया’ और ‘मोनिका, ओ माय डालिर्ंग’ जैसी फिल्मों की भी घोषणा की.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles