15 C
New York
Tuesday, September 26, 2023

क्या डायरेक्टर मधुर भंडारकर बना रहे हैं ‘फैशन-2’? कंगना रनौत को लेकर कही बड़ी बात

Madhur Bhandarkar Film Babli Bouncer: करीब पांच साल के लंबे गैप के बाद ‘बबली बाउंसर’ (Babli Bouncer) के साथ एक बार फिर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म में तमन्ना भाटिया हैं और यह एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया के करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस माना जा रहा है. मधुर भंडारकर की आखिरी फिल्म साल 2017 में आई ‘इंदु सरकार’ थी. इतने सालों में किस चीज ने उन्हें फिल्मों से दूर रखा? इस बात का जवाब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मधुर ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर फेलियर को लेकर बात की. मधुर भंडारकर का मानना ​​है कि यह सिर्फ एक दौर है. वह कई लोगों की तरह सिनेमा में अपना विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर फिल्म उद्योग को नुकसान होता है, तो हमें नुकसान होगा. इस साल केवल आरआरआर, पुष्पा, गंगूबाई काठियावाड़ी, भूल भुलैया 2 और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. वे सुपरहिट रहीं. इसलिए यह गलत है कि फिल्में नहीं चल रही हैं. सिनेमा का जादू कभी खत्म नहीं होगा.’ Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

वीडियो: क्या आपको पता है बॉलीवुड बॉडीगार्ड्स की फीस?

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन सवाल ये है कि कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी महानता के बावजूद असफल क्यों हो रही हैं? वह दर्शाता है कि कंटेंट बदल चुका है. दर्शक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह के कंटेंट देख रहे हैं. मानक ऊंचा हो गया है. लेकिन मेरे मन में यह भावना है कि वे फिल्मों और वेब सीरीज दोनों को साथ लेकर चलेंगे.’ Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

‘बबली बाउंसर’ के अलावा मधुर भंडारकर 2020 में कोविड -19 के कारण भारत में पहले लॉकडाउन के दौरान भारतीयों के दर्द और परेशानियों पर आधारित फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ के साथ भी जल्द नजर आने वाले हैं. रिलीज की तारीख की घोषणा करने से पहले ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि वो ‘फैशन-2’ पर भी काम कर रहे हैं. जिसमें कंगना रनौत होंगी, लेकिन अभी फिल्म का टाइटल नहीं डिसाइड किया गया है. हालांकि उन्होंने ऐसी किसी अफवाह को खारिज करते हुए कहा, ‘अभी ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. कंगना बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. हम मिलते हैं और बात करते हैं. मेरा ध्यान सिर्फ ‘बबली बाउंसर’ पर है.’

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles