15.8 C
New York
Saturday, April 1, 2023

ITBP के जवानों ने सिक्किम की चोटी माउंट डोम खांग को फतह किया, पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

नई दिल्ली: देश की सीमा की रखवाली करने वाले बल इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की टीम ने पहली बार सिक्किम स्थित चोटी माउंट डोम खांग (7000 मीटर से अधिक ऊंची) को फतह करने में सफलता हासिल की है. उत्तरी सिक्किम के लाचेन घाटी में स्थित माउंट डोम खांग की ऊंचाई 7,250 मीटर है. आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बल के पर्वतारोहियों ने दो समूहों (रोप-एक और रोप-दो)में 22 और 23 सितंबर को माउंट डोम खांग पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की.Also Read – सिक्किम के इस ट्रैक को पार करने में लगते हैं 9 दिन, 500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है ग्रीन लेक ट्रैक

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय पर्वतारोहण संघ के रिकॉर्ड के अनुसार अभियान के तहत किसी टीम द्वारा इस चोटी पर सफल चढ़ाई का यह पहला मामला है. इससे भविष्य के अभियानों के लिए रास्ता साफ हुआ है, जो उत्तरी सिक्किम में साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देगा.’’ रोप-एक का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट अनूप कुमार ने किया, जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व कमांडेंट रतन सिंह सोनल ने किया. प्रवक्ता ने बताया कि अब तक की जानकारी के मुताबिक, कुल 13 सदस्य शिखर पर पहुंच चुके हैं, जिनमें एक महिला है. Also Read – पहलगाम बस एक्सीडेंट : ITBP के एक और जवान की मौत हुई, मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हुई

Koo App

@ITBP_Official successfully scaled Mt Dome Khang (7250 Meters / 23,786 Feet) in North Sikkim and opens up unexplored expedition route to the peak for future expeditions. 2 summit teams of top mountaineers of the Force scaled the peak on 22 and 23 September, 2022 respectively.

View attached media content

Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@pbns_india) 24 Sep 2022

Also Read – ITBP Constable recruitment 2022: आईटीबीपी में कांस्टेबल के पद पर आई भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के तहत 11 अगस्त को आईटीबीपी के महानिदेशक सुजॉय एल थाओसेन ने पांच महिलाओं सहित कुल 21 पर्वतारोहियों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित आईटीबीपी का गठन वर्ष 1962 में किया गया था. यह अर्द्धसैनिक बल मुख्य रूप से चीन से लगी 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रखवाली करता है.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles