19.6 C
New York
Sunday, June 4, 2023

Jaguar Aur Magarmach Ka Video: पेड़ से कूदकर जगुआर ने दबोच ली मगरमच्छ की गर्दन, आगे जो हुआ हिल ही जाएंगे- देखें वीडियो

Jaguar Aur Magarmach Ka Video: जंगल में कुछ ऐसे भी जानवर होते हैं, जो जमीन पर शिकार करने के साथ-साथ पानी में तेजी से शिकार कर लेते हैं. उनमें से एक जगुआर भी शामिल है. दूसरी ओर मगरमच्छ भी पानी के साथ-साथ जमीन पर भी आसानी से शिकार कर पाता है. अब सोचिए कि ये दोनों ही खूंखार जीव आमने-सामने आए जाए को जीत किसकी होगी. इसी संबंध में एक वीडिटयो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसमें जगुआर पहले पेड़ पर चढ़ता है और मौका पाकर गमरमच्छ को पकड़ने के लिए पानी में छलांग लगा देता है.Also Read – Funny Video: 'जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा मैं', मम्मी से लड़ते हुए क्यूट बच्चे का वीडियो Viral

मगरमच्छ को दबोचने उतरा जगुआर

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक जगुआर पहले पानी के पास लगे पेड़ पर चढ़ जाता है. वो ऊपर से ही मगरमच्छ पर नजर बनाए रखता है. जैसे ही उसे पानी में हलचल दिखाई देती है वो पेड़ से छलांग लगा देता है. अगले सेकेंड देखने में आता है कि उसने मगरमच्छ को अपने जबड़े में बुरी तरह दबोच रखा है और पानी से बाहर लाकर उसे शिकार बना लेता है. Also Read – Sanp Aur Kekre Ki Ladai: अचानक सामने पड़ गए सांप और केकड़ा, हुई ऐसी लड़ाई रोंगटे खड़े हो जाएंगे | देखिए ये Video

मगरमच्छ पर टूट पड़ा जगुआर

View this post on Instagram

A post shared by Wildlifeanimall (@wildlifeanimall)

Also Read – Cheetah Ka Video: चीते ने अचानक बोल दिया वाइल्डबीस्ट पर धावा, देखी नहीं होगी जिंदगी-मौत की ऐसी जंग | देखिए वीडियो

खुद पर हुए अचानक हमले से मगरमच्छ को संभलने तक का मौका नहीं मिला है. वैसे भी कहा जाता है कि जगुआर शिकार का पीछा करने की बजाय शांत होकर रणनीति बनाता है और फिर घात लगाकर शिकार को दबोच लेता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles