Jamia University Admission 2022: देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया था. ऐसे में अब जब CUET UG Result परीक्षा का ऐलान हो चुका है तो अब सीयूईटी का हिस्सा रही यूनिवर्सिटी द्वारा अपने यहां एडमिशन की शुरुआत कर दी है. इस बाबत अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी द्वारा अस्थायी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. बता दें कि जामिया यूनिवर्सिटी द्वारा इस साल सीयूईटी स्कोर के जरिए 10 कोर्सेस में दाखिला दे रही है.Also Read – CUET UG Admission 2022: इन सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कब है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, यहां पाएं जानकारी
जामिया में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल CUET 2022 रैंक के आधार पर प्रकाशित की जाएगी. दाखिले के लिए जामिया द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किए जाने के बाद उम्मीदवारों को एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए फिजिकली रूप से वेरिफिकेशन के लिए सभी दस्तावेजों को साथ कॉलेज जाना होगा. बता दें कि दाखिले के लिए चयनित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 26 सितंबर को जारी की जाएगी. आवेदक ध्यान दें कि 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा. Also Read – दिल्ली: जामिया विश्वविद्यालय में छात्रों के दो समूहों में झड़प, नौ छात्र निलंबित
कब जारी होगी बाकी की लिस्ट?
जामिया की दूसरी लिस्ट 6 अक्टूर को जारी की जाएगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 10 से 12 अक्टूबर के बीच वेरिफिकेशन प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी. तीसरी लिस्ट 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20-21 अक्टूबर को किया जाएगा. सीटें बचने की स्थिति में चौथी और फाइनल लिस्ट 26 अक्टूबर को जारी की जाएगी. वहीं 28 और 31 अक्टूबर को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवार उपस्थित हो सकते हैं. Also Read – दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया और JNU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में फिसले, IISc ने लगाई लंबी छलांग