25 C
New York
Tuesday, June 6, 2023

Jasprit Bumrah: ‘टी20 विश्‍व कप से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, बीसीसीआई ने किया औपचारिक ऐलान’

Jasprit Bumrah ruled out of T20 World Cup: तमाम तरह की अटकलों के बीच बीसीसीआई ने सोमवार शाम को यह साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप का हिस्‍सा नहीं बन पाएंगे. मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ के बयान के बाद इस बात की उम्‍मीद थी कि बुमराह वर्ल्‍ड कप तक फिट हो सकते हैं लेकिन आज बीसीसीआई ने उनके टी20 वर्ल्‍ड कप में नहीं खेलने को लेकर औपचारिक ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि बुमराह के स्‍थान पर किसे वर्ल्‍ड कप टीम में मौका दिया जाएगा.Also Read – एडम गिलक्रिस्‍ट टी20 टॉप-5: शीर्ष पर हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं

जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर बीसीसीआई की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में सचिव जय शाह ने कहा, “मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह की चोट का आकलन किया. विशेषज्ञों से राय लेने के बाद उन्‍हें टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 से बाहर बैठाने का निर्णय लिया गया है. जल्‍द ही उनके विकल्‍प का ऐलान किया जाएगा.” Also Read – IND vs SA: शानदार माहौल के लिए विराट कोहली ने मैच के बाद कहा- थैंक यू गुवाहटी

जसप्रीत बुमराह स्‍ट्रेस फ्रेक्‍चर की समस्‍या से जूझ रहे हैं. वो इंग्‍लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो वेस्‍टइंडीज दौरे पर नहीं जा पाए. एशिया कप 2022 के दौरान भी भारत को बुमराह की कमी साफ खली थी. ऑस्‍ट्रेलिया के भारत दौरे पर अंतिम दो टी20 मैच खेलने के बाद वो फिर चोटिल हो गए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. Also Read – IND vs SA: तीसरे टी20I में बदल जाएगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, ये है वजह

बुमराह की चोट को लेकर पहले ही सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि उनका अगले दो महीने तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर पाना संभव नहीं है. हालांकि राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के बयान के बाद यह उम्‍मीद बंधी थी कि यह तेज गेंदबाज टी20 विश्‍व कप तक फिट हो सकता है.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles