Amitabh Bachchan And Jaya Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस महीने 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. इस मौके पर उनके घर-परिवार में भी तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं. हाल ही में ‘बिग बी’ की पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने एक्टर की बढ़ती उम्र के साथ उनके विचारों में आए बदलाव को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन अब विचारधारा से भी बूढ़े हो गए हैं, उन्हें पसंद नहीं जब जया बच्चन की दोस्त उनसे मिलने घर आती हैं. जया बच्चन ने ये बात अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ किए पॉडकास्ट में कही.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
नातिन नव्या के पॉडकास्ट में किया खुलासा
नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ एक पॉडकास्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के बारे में कई अनसुनी बातों का खुलासा किया. नव्या नवेली नंदा के नए पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ के एपिसोड में बच्चन फैमिली की महिलाओं की तीन पीढ़ियों ने अपनी दोस्ती पर चर्चा की. चैट के दौरान ये बात सामने आई की जया का 7 महिला दोस्त हैं, जिनका एक फ्रेंड सर्कल है. जया अपने दोस्तों को चार दशकों से जानती हैं. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
दोस्तों को देखते ही खिसक लेते हैं ‘बिग बी’
जया ने खुलासा किया कि एक तरफ जहां उनकी दोस्त से मिलकर अभिषेक, श्वेता, नव्या और अगस्त्य नंदा को मिलकर खुशी होती है, वहीं अमिताभ बच्चन को गुस्सा आता है. जया बच्चन ने नव्या से कहा, ‘तुम्हारे नाना जैसे कि सबसे गुस्सैल, वो मेरी दोस्तों से कहते हैं कि मुझे ऊपर जाना है, क्षमा करें देवियों. अगर आपको कोई आपत्ति नहीं है’. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
‘बदल गए हैं वो’
नव्या ने कहा कि ऐसा इसलिए हो सकता है कि शायद आपके दोस्तों के बारे में अमिताभ को पता न हो. इस पर जया ने कहा, ‘वो मेरे दोस्तों को वर्षों से जानते हैं, लेकिन वो अब बदल गए हैं, वो बूढ़े भी हैं.’ नव्या और श्वेता ने जया को चिढ़ाया कि वह खुद को ‘यंग बूढ़ा’ बताना चाहती हैं. इस पर जया ने इठलाते हुए कहा, कमऑन, मैं बूढ़ी नहीं हूं. मैं बैठ सकती हूं और 18 साल के यंग लोगों के साथ बातचीत कर सकती हूं.’ इतना सुनते ही श्वेता और नव्या हंसने लगे.