JEECUP Counselling 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश (JEECUP 2022) के तहत एडमिशन के लिए चौथे राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया आज यानी 25 सितंबर से शुरू हो रही है. चौथे राउंड की काउंसलिंग में जो उम्मीदवार भाग लेना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.Also Read – JEECUP Counselling Result 2020 Declared: जेईईसीयूपी ने जारी किया UPJEE का काउंसलिंग रिजल्ट, ऐसे करें चेक
जेईईसीयूपी 2022 के चौथे राउंड की काउंसलिंग के लिए 26 सितंबर को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है. वहीं 27 सितंबर 2022 को राउंड 4 के सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी किए जाएंगे. बता दें यूपी के सभी जिला सहायता केंद्रो पर चौथे राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की 28 सितंबर से 30 सितंबर के बीच जांच की जाएगी. उम्मीदवार इन तरीकों को फॉलो करके जेईईसीयूपी 2022 के चौथे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
JEECUP Counselling 2022: काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उम्मीदवारों को पहले अधइकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा.
- यहां होमपेज पर JEECUP Counselling 2022 register for round 4 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर के जरिए लॉगइन करेंगे.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे सबमिट करें
- अब भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर लें.