Dutee Chand Love Story: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ इन दिनों जमकर मशहूर हो रहा है और इसमें कई सारे सितारों ने शिरकत की है और इसमें से एक नाम है नेशनल चैंपियन दुती चंद का जो मैदान में अपना हुनर दिखान के बाद अब डांस के मंच पर भी अपना जलवा बिखेर रही हैं. ये हफ्ता ‘झलक दिखला जा’ शो के लिए काफी खास रहेगा क्योंकि इस बार वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर दुती चंद ने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया है और आते ही उन्होंने पर्सनल लाइफ और लव जिंदगी के बारे में कुछ ऐसी बातें सबके रखी जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए. दरअसल दुती चंद ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी कुछ शॉकिंग खुलासे कर फैंस को हैरान कर दिया और इस खुलासे ने करण जौहर को हैरान कर दिया.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
शो के मेकर्स ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, दुति चंद ने की अपने परफॉर्मेंस से एक इंस्पायरिंग लव स्टोरी जाहिर. देखना न भूलिए उनकी पूरी परफॉर्मेंस, इस वीकेंड. इस वीडियो में दुति पहले डांस करती है और इसके बाद वो शो की जज नोरा फतेही के साथ डांस करने की रिक्वेस्ट करती हैं और उन्हें गोद में उठा लेती हैं. इसके बाद शो के होस्ट मनीष पॉल के सवाल पर कि आपकी लाइफ के हीरो कौन हैं, जिस पर वो कहती हैं कि, ‘मेरी लाइप का कोई हीरो नहीं, बल्कि हीरोइन है. प्यार एक ऐसी चीज है, जिसमें जेंडर, कास्ट, रंग कुछ भी नहीं देखते.’ Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
य़हां पर देखें कमाल की लव स्टोरी वाला वीडियो-
View this post on Instagram
Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
करण जौहर ने दुती को सलाम करते हुए कहा कि ‘कितने सारे लड़के और लड़कियां होंगे, जो डर डर के अपनी जिंदगी खुल के नहीं जी सकते. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप दुती चंद से इंस्पायर हो जाइये’ मैं सलाम करता हूं’. बताते चलें कि झलक दिखला जा शो में रुबीना दिलैक, निया शर्मा, गश्मीर महाजनी, फैसल शेख, नीति टेलर और शिल्पा शिंदे जैसे जाने-माने नाम परफॉर्म कर रहे हैं. पिछले हफ्ते ही अली असगर को शो से एलिमिनेट होना पड़ा था.