भारत की दिग्गज महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच में जब इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरीं तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान दिया गया.Also Read – Women Asia Cup: Jemimah Rodrigues की करियर बेस्ट पारी, भारत ने श्रीलंका को दी 41 रन से मात
लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे झूलन का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था. झूलन को इस मुकाबले में टॉस करने का सम्मान दिया गया. उन्होंने टीम हडल में खिलाड़ियों से बातचीत भी की. जब झूलन खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रही थीं तभी कप्तान हरमनप्रीत कौर रो पड़ीं. हरमन ने 2009 में झूलन की कप्तानी में अपना पदार्पण किया था. Also Read – रन आउट विवाद पर हरमनप्रीत कौर ने कहा- ये योजना का हिस्सा नहीं था लेकिन नियमों के तहत
भारत का हालांकि इस मुकाबले में बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन रहा. झूलन नौंवें बल्लेबाज के रूप में 39वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्हें सभी खिलाड़ियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. Also Read – दीप्ती शर्मा-चार्ली डीन विवाद पर एलिस पैरी ने दिया ऐसा जवाब कि इंग्लैंड की बोलती हुई बंद
अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गईं झूलन. मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद, गिरने के बाद अंदर आई, फ्रंटफुट पर आकर गेंद को रोकने का प्रयास लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद विकेट पर जाकर लगी.