JSSC Recruitment 2022: झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए कल से यानी 30 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन मोड से ही आवेदन करना होगा. इस भर्ती परीक्षा के लिए 11 सितंबर 2022 से आवेदन पहले भरा जाना था लेकिन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. उम्मीदवार 1 नवंबर तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. वहीं 3 नवंबर तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड किए जा सकेंगे. बता दें कि 5-8 नवंबर तक आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती के माध्यम से उद्योग विभाग में कीटपालक, कुशल शिल्प समेत अन्य विभागों व पदों के लिए कुल 455 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.Also Read – KMRL Apprentice Recruitment 2022: मेट्रो में अप्रेंटिस के पद पर आई भर्ती, जानें क्या चाहिए योग्यता
JSSC Recruitment 2022: श्रेणीवार पदों का विवरण
पद- कीटपालक एवं समकक्ष – कुशल शिल्पी एवं समकक्ष
अनारक्षित – 106 – 76
एसटी – 68 – 48
एससी – 27 – 19
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 23 – 15
पिछड़ा वर्ग – 16 – 11
आर्थिक रूप से पिछड़े – 28 – 18
कुल – 268 – 187 Also Read – Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार में 2500 से अधिक पदों पर आई भर्ती, 59 हजार तक होगी सैलरी
JSSC Recruitment 2022: योग्यता
कीटपालक एवं समकक्ष
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास न्यूनतम मैट्रिक यानी 10वीं पास का सर्टिफिके साथ ही अतिरिक्त झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान (चाईबासा) से एक वर्षीय सर्टिफिकेट (सेरिकल्चर/सिल्क/ विविंग/ सिल्क डाईंग-प्रिंटिंग) या दो वर्षीय (10 प्लस 2) इंटर व्यावसायिक कोर्स (सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स) किया होना चाहिए. Also Read – CISF Recruitment 2022: हेड कॉन्स्टेबल व सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन शुरू, cisfrectt.in पर करें आवेदन
कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए साथ ही हस्तशिल्प में एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में दो वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए था.
JSSC Recruitment 2022: आयुसीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी.