Jyotish Shastra: घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान रसोई घर होता है क्योंकि यहां अन्नापूर्णा का वास होता है और कहते हैं यदि मां अन्नापूर्णा प्रसन्न हो तो कभी घर में कोई परेशानी नहीं आती. ऐसे में रसोई घर में काम (Vastu Tips for Kitchen) करते समय अक्सर थोड़ी बहुत सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है. ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ ऐसी बताई गई हैं जिनका पालन करने से आपको कभी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. खासतौर पर रोटी बेलते (Roti Making Tips) समय आपको आपको एक खास बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.Also Read – वास्तु टिप्स: घर में इन 5 चीजों को रखने से आती है कंगाली, बिना देर किए आज ही निकाल दें बाहर
रोटी बेलते समय न करें ये गलतियां
कई बार जल्दबाजी में रोटी बेलते समय चकले आवाज करने लगता है या फिर अगर चकला ठीक से न रखा तो भी रोटी बेलते समय आवाज करता है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोटी बेलते समय चकले से आवाज आना अशुभ होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर रोटी बेलते समय चकले से आवाज आती है तो यह धन हानि का संकेत है और इसकी वजह से आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. Also Read – सूर्योदय के वक्त देते हैं अर्घ्य तो मिलाएं ये पीली चीज, जल्दी होगी बेटी की शादी
इसलिए रोटी बेलते समय ध्यान रखें कि भूलकर भी चकले से आवाज नहीं आनी चाहिए. यदि चकला थोड़ी आवाज करता है तो उसके नीचे कोई कपड़ा रखें ताकि चकले से आवाज न आए. Also Read – बिल्ली की इस 1 चीज को सुखाकर रखें अपने घर में, दूर हो जाएगी सारी गरीबी
रोटी परोसते समय रहे सावधान
रोटियां परोसते समय भी आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए. क्योंकि आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. ध्यान रखें कि कभी भी किसी की थाली में तीन रोटियां नहीं परोसनी चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. इसके अलावा ध्यान रखें कि रोटी सर्व करते समय हमेशा किसी प्लेट का उपयोग करें. क्योंकि जल्दबाजी में कई बार लोग हाथ से रोटी सर्व कर देते हैं जो कि गलत है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.