6.8 C
New York
Wednesday, March 22, 2023

Kajal Aggarwal: ‘कलारीपायट्टु’ सीख चुकी काजल अगरवाल दिखा रहीं हैं जमकर तलवारबाजी, वीडियो देख आपके भी छक्के छूट जाएंगे। Watch Video

Kajal Aggarwal: साउथ इंडियन फिल्म की जानी मानी अभिनेत्री काजल अगरवाल अक्सर किसी न किसी बात को लेकर लाइम्लाइट में रहती हैं. हाल ही अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट से एक वीडियो पोस्ट किया है, इस वीडियो में काजल प्राचीन मार्शल आर्ट ‘कलारीपायट्टु’ सिखती दिखाई दे रही हैं. काजल कुछ समय पहले ही माँ बनी हैं और अब धाकड़ स्टाइल में काम पर लौट आई हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए काजल ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा की कलारीपयट्टू एक प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट है, यह ‘युद्ध के मैदान की कला अभ्यास’ में किया जाता है. इस कला से शाओलिन, कुंग फू, कराटे और ताइक्वांडो विकसित हुआ. कलारी का उपयोग आमतौर पर गुरिल्ला युद्ध के लिए किया जाता था. यह एक सुंदर अभ्यास है जो साधक को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट बनाता है. मैं 3 वर्षों से रुक-रुक कर (लेकिन पूरे दिल से) इसे सीख रही हूँ. फैंस उनकी इस तरह से प्रैक्टिस करने पर तारीफ करते नहीं थक रहे. वीडियो में काजल एक काले रंग के टैंक टॉप पहने नजर आ रही हैं. स्टिक फाइटिंग, स्वर्ड फाइटिंग के साथ-साथ अपने कलारीपयट्टू ट्रेनर के लिए वह स्ट्रेचिंग और कॉम्बैट ट्रेनिंग करती दिख रही हैं. इस प्राचीनआर्ट का इस्तेमाल युद्ध में किया जाता था तो आप समझ सकते हैं की यह कितना मुश्किल होगा. काजल माँ बनने के कुछ ही समय बाद इस प्रैक्टिस में जुटी दिखाई दे रही हैं. फैंस उनके इस जज्बे की दाद दे रहे हैं.Also Read – Adipurush Teaser Launch: क्या रामायण की कहानी है आदिपुरूष? राम के अवतार में दिखे प्रभास, रावण के रूप में कहर ढा रहे हैं सैफ | Watch Video

Written by- Ananya Also Read – लाल घाघरा गाने पर नम्रता और पवन सिंह ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, वीडियो देख डोल जाएगा आपका दिल। Watch Video

Also Read – Abdu Rozik Big Boss 16: 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद अब Bigg Boss 16 में हुई इनकी इंट्री, मिलिए पहले कंटेस्टेंट से | Watch Video

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles