Kamal R Khan aka KRK: अपने विवादित बयानों और ट्वीट के लिए मशहूर कमाल आर खान (Kamal R Khan) उर्फ केआरके ने एक बार फिर फिल्म रिव्यू से संन्यास की घोषणा कर दी है. YouTuber और पूर्व बिग बॉस 3 प्रतियोगी ने इससे पहले आमिर खान-करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के दौरान भी ऐसा ही दावा किया था. केआरके (KRK) के रूप में भी जाने जाने वाले पूर्व एक्टर हाल ही में अपने पिछले आपत्तिजनक ट्वीट्स के कारण उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों के कारण चर्चा में रहे हैं. उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि वो जमानत पर रिहा हो गए हैं.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
हाल ही में केआरके ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऐलान किया कि ऋतिक रोशन-सैफ अली खान अभिनीत फिल्म विक्रम वेधा एक फिल्म समीक्षक के रूप में उनकी आखिरी फिल्म होगी. कमाल ने अपने ट्वीट में निशाना साधते हुए लिखा, ‘आई क्विट, विक्रमवेधा आखिरी फिल्म है, जिसका मैं रिव्यू करूंगा. मेरी समीक्षाओं पर भरोसा करने और मुझे बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा आलोचक बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद. मुझे आलोचक के रूप में स्वीकार करने के लिए नहीं बल्कि मेरी समीक्षाओं को रोकने के लिए मेरे खिलाफ इतने सारे मामले दर्ज करने के लिए सभी बॉलीवुड पीपीएल को भी धन्यवाद.’ Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
I quit. #VikramVedha is the last film, I will review. Thank you all for trusting my reviews n making me the biggest critic in the history of Bollywood. Thanks to all the Bollywood ppl also for not accepting me as a critic but filing so many cases against me to stop my reviews.❤️
— KRK (@kamaalrkhan) September 24, 2022
Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
कमाल आर खान की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनके इसी ऐलान का जिक्र है. सोशल मीडिया पर कमाल के इस ऐलान पर जहां कुछ फैंस ने हैरानी जताई है. वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है. बता दें कि कमाल ने ‘देशद्रोही’ में एक निर्माता, लेखक और अभिनेता के रूप में अपने असफल करियर के बाद अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए ‘बिग बॉस’ सीजन 3 में एंट्री ली थी. उन्होंने कुछ भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. केआरके ने बाद में यूट्यूब पर मूवी रिव्यू करना शुरू किया.