Kanpur Metro News: कानपुर मेट्रो इन दिनों एक अलग वजह के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है, मेट्रो में सफर के साथ सेलिब्रेशन की सुविधा भी मिल रही है. इसके लिए बकायदा मेट्रो के कोच को सजाया जा रहा है, लोगों को केट काटने की अनुमति दी जा रही है. दरअसल यह सारी कवायद मेट्रो ट्रेन की आमदनी बढ़ाने के लिए की जा रही है. कानपुर में मेट्रो की आमदनी बढ़ाने के लिए मेट्रो में बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू किया गया है. इसके तहत आप मेट्रो कोच से लेकर मेट्रो स्टेशन तक अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर सकते हैं.Also Read – मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस: डॉ अलका राय के अस्पताल समेत 2.67 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क
#KanpurMetro में पहली बार यात्रियों को जन्मदिन मनाने की खुशियां मिलीं। रायबरेली की इशान्वी, जूही कॉलोनी की प्रतिभा त्रिपाठी, शुक्लागंज के आदित्य सिंघानिया ने परिजनों के साथ मेट्रो में राइड का आनंद लेते जन्मदिन मनाकर दिन को यादगार बनाया। #UPMetro:साकारहोतेसपने pic.twitter.com/Wb5NSKzb1g
— Uttar Pradesh Metro Rail Corporation (@OfficialUPMetro) September 22, 2022
गुरुवार को दो परिवारों ने मेट्रो ट्रेन के कोचों में बच्चों का जन्मदिन मनाया. मेट्रो कोच में रायबरेली के रहने वाले अभिषेक यादव ने अपनी बेटी सानवी का पांचवा जन्मदिन मनाया. वही जूही कॉलोनी के रहने वाली प्रतिमा त्रिपाठी के लिए भी कोच में बर्थडे मनाया गया. मेट्रो कोच में जन्मदिन सेलिब्रेशन की पहली तस्वीरें सामने आई हैं. Also Read – रामलीला के दौरान 'हनुमान' की मंच पर मौत, पूंछ में आग लगने के बाद पड़ा दिल का दौरा, देखें VIDEO
आपको बता दों कि कानपुर में शुरू हुए पहले फेज के मेट्रो ट्रेन में यात्रियों की कमी को देखते हुए मेट्रो रेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है. जिससे एक तरफ मेट्रो की आमदनी बढ़ाई जा सके तो वही यात्रियों के खास पलों को और भी खूबसूरत बनाया जा सके. Also Read – कानपुर सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई 26, रातभर चला पोस्टमार्टम, पीड़ित परिवारों से मिलेंगे CM योगी