Kareena Kapoor Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की एक झलक पाने के लिए लोग बैचेन रहते हैं. वे जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो पपराजी उन्हें स्पॉट कर लेते हैं. हालांकि इस दौरान वे भी पपराजी से अच्छे से पेश आती हैं और पोज़ देती हैं. उनसे तस्वीरें क्लिक करवाती हैं. लेकिन इस बार बेबो का एक वीडियो सामने आया है जहां करीना कपूर खान खुद को थोड़ी परेशानी में पा रही हैं और अपने अति उत्साहित फैंस से काफी परेशान नजर आ रही हैं.करीना कपूर खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.इस दौरान करीना कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस दौरान करीना कपूर कार से अकेले उतरकर अपनी फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट जा रही थीं.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
View this post on Instagram
Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
ऐसे में जैसे ही वहां मौजूद उनके फैंस ने उन्हें पहचाना, वे पटौदी बेगम की तस्वीरें क्लिक करने और उनके साथ सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए इकट्ठा हो गए और भीड़ उमड़ पड़ी. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान कोई करीना का हाथ खींच रहा है तो कोई उनसे टकरा रहा है. इस दौरान करीना कपूर के कंधे से उनका पर्स भी निकल गया, जिसे बेबो ने संभाला.
वीडियो में करीना भी काफी गुस्से में नजर आ रही हैं और वह वहां से भागने की कोशिश भी कर रही हैं लेकिन उनके पीछे उनके दीवाने हो गए हैं. वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स फैन्स के प्रति रवैये को बेहद गलत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि अपने सेलेब्स के साथ ऐसा करके लोगों को परेशान न करें.