14.5 C
New York
Saturday, September 30, 2023

दीप्ति शर्मा-चार्ली डीन विवाद से परेशान केट क्रॉस ने की रन आउट से जुड़े नियमों को लेकर स्पष्टता की मांग

इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस (Kate Cross) लार्ड्स में भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में चार्ली डीन (Charlie Dean) के विवादास्पद तरीके से रन आउट होने के बाद चाहती हैं कि गेंदबाजी छोर पर क्रीज से बाहर निकलने पर रन आउट से जुड़े ‘अस्पष्ट’ नियम को स्पष्ट किया जाना चाहिए.Also Read – Womens Asia Cup T20 2022: बारिश की वजह से खेले गए मात्र 5.2 ओवर, DLS की मदद से जीती टीम इंडिया

भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 16 रन से हराया जब आलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज डीन (47) को रन आउट किया क्योंकि वह गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज छोड़कर काफी आगे निकल गईं थी. डीन को इस तरह से आउट किए जाने को लेकर इंग्लैंड की टीम नाखुश थी और इसके बाद ‘खेल भावना’ को लेकर बहस शुरू हो गई. Also Read – Women Asia Cup: Jemimah Rodrigues की करियर बेस्ट पारी, भारत ने श्रीलंका को दी 41 रन से मात

क्रॉस ने बीबीसी के नो बॉल पोडकास्ट पर कहा, ‘‘इस तरह की चीजों से मुझे लगता है कि यह चीज सामने आती है कि नियमों को सही तरीके से नहीं लिखा गया है जिससे कि वे स्पष्ट हों.’’. Also Read – रन आउट विवाद पर हरमनप्रीत कौर ने कहा- ये योजना का हिस्सा नहीं था लेकिन नियमों के तहत

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि नियमों को लेकर और स्पष्ट शब्दों का इस्तेमाल करने की जरूरत है क्योंकि यह काफी अस्पष्ट है. यह नजरिए पर निर्भर करता है जैसे कि गेंदबाज कहां से गेंदबाजी कर रहा था. इसे स्पष्ट कीजिए, यह पैर के पिछले हिस्सा का संपर्क हो या अगले हिस्से का संपर्क, जो भी है. ’’.

क्रॉस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चेतावनी देने की जरूरत है और उन्हें नियमों को स्पष्ट करने की जरूरत है कि अगला पैर कहां गिरता है या गेंदबाज कहां से गेंदबाजी कर रहा है. इसे स्पष्ट कीजिए.’’.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles