Ladki Ka Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया एक से बढ़कर एक वीडियो से भरी पड़ी है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. यहां कभी कॉमेडी वीडियो वायरल होते तो कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी रोकना तक मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो एक फीमेल कॉलेज स्टूडेंट से जुड़ा है. इसमें एक न्यूज रिपोर्टर ने उससे सामान्य से सवाल पूछे जिनका वो सही जवाब नहीं दे पाई. इसके उलट लड़की ने जो कुछ कहा पेट पकड़कर हंसेंगे.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
लड़की से कहा हिंदी में कुछ बोले
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि रिपोर्टर ने लड़की से पूछा कि स्टूडेंट को हिंदी में क्या कहते हैं. इसपर उसने जवाब दिया ‘अध्यापिका.’ इतना सुनकर सवाल पूछने वाला भी चौंक गया. हालांकि बाद में उसकी साथी ने सही जवाब दिया. फिर रिपोर्टर ने लड़की से कहा कि वो भारत देश पर हिंदी कितनी देर तक बोल सकती है? Also Read – Cobra Aur Billi Ki Ladai: कोबरा और बिल्ली में हुई इतनी खतरनाक लड़ाई, जिसने देखा दिमाग ही चकरा गया | देखें ये Video
लड़की ने हां में जवाब देकर कहा, ‘भारत रंगीन देश हैं. यहां बहुत सारा स्वतंत्र हुआ था. 15 अगस्त उन्नीस सौ फोर्टी सेवन.’ कॉलेज गर्ल के ये शब्द सुनकर पास खड़ी उसकी साथी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. फ्रेम के आखिर में जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा मजेदार है. Also Read – Funny Video: 'जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा मैं', मम्मी से लड़ते हुए क्यूट बच्चे का वीडियो Viral
यहां देखें कॉलेज गर्ल का वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब देखा गया है. इसे इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज मिल चुके हैं.