Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes, Quotes, Messages in Hindi: 2 अक्टूबर को हर साल गांधी जयंती के अलावा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी मनाई जाती है. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 2 अक्टूबर सन् 1950 को हुआ था. ऐसे में इस मौके पर आप लाल बहादुर शास्त्री जयंती से जुड़े बधाई भरे संदेश के बारे में जानना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आप कौन से प्यार भरे संदेश अपने करीबियों को भेज सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…Also Read – Lal Bahadur Shastri: विवेक अग्निहोत्री ने क्यों बनाई लाल बहादुर शास्त्री पर फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’? हैरान कर देगी वजह
Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes, Quotes, Messages in Hindi
- जो हैं भारत माता के सच्चे लाल,
भारत रत्न जिनका अभिमान,
आज मनाओ उनकी जयंती,
दिलाया जिन्होंने हमें सम्मान. - भारत मां के लाल की बहादुरी पर सबको नाज है,
लाल बहादुर शास्त्री जी जैसे वीर सपूत की जरूरत भारत को आज है।। - कद था उनका छोटा, पर चरित्र था विशाल।
लाल बहादुर शास्त्री थे भारत माता के लाल।। - प्रधानमंत्री बनकर भारत का,
जिन्होंने देश को दी नई उड़ान,
याद रहे सदा उनका योगदान,
उपकार हम पर है उनका महान।। - सरल उनका स्वभाव था,
पर उच्च थे उनके विचार,
हरित क्रांति का बीज बो कर,
दुश्मन पर किया मूक प्रहार।। - सबको अपनी पहचान याद कराने वाले,
स्वतंत्रता का पाठ सबको पढ़ाने वाले,
आपके शब्दों, आपके नारे को सलाम
देश को नई उंचाई पर ले जाने वाले, - खुद भूखे रह कर, लोगों को खिलाने वाले,
आपके महान विचारों को सलाम।।
जिनके ही दृढ़ अनुशासन से,
वह पाक हिंद से हारा था, - जय जवान जय किसान,
यह इनका ही तो नारा था.
देश प्रेम के प्रबल वेग से,
राजनीति में प्रवेश लिया, - भारत की एकता और अखंडता के लिए,
जय जवान, जय किसान का,
अटल संदेश दिया…
Also Read – Lal Bahadur Shastri Jayanti 2022: लाल बहादुर शास्त्री से जुड़ी वो कहानियां जो उनकी सादगी बयां करती हैं