नई दिल्ली: आरजेडी (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav ) ने बिहार (Bihar) के सत्तारूढ़ महागठबंधन पर हमला करने को लेकर शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर हमला किया और विपक्षी एकता की जरूरत पर जोर दिया. लालू ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 (LokSabha Elections 2024) उसका (bjp ) सफाया हो जाएगा. यही वजह है कि वह दौड़ते हुए वहां जा रहे हैं और जंगलराज एवं वे सारी बातें कह रहे हैं.Also Read – BJP का मुकाबला करने के लिए नई कल्पना वाली कांग्रेस की जरूरत, हमारे बीच मतभेद नहीं: शशि थरूर
रविवार को यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भेंट करने वाले हैं.
आज दोनों नेता दिल्ली आए हुए हैं.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव 25 सितंबर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. Also Read – पंजाब में भगवंत मान सरकार ने विश्वास मत जीता, AAP ने बीजेपी के 'ऑपरेशन लोटस' पर साधा निशाना
राजद प्रमुख ने कहा, ”अमित शाह बिल्कुल पगलाये हुए हैं. वहां (बिहार में) उनकी सरकार हटा दी गई है. 2024 में उसका (भाजपा का) सफाया हो जाएगा. यही वजह है कि वह दौड़ते हुए वहां जा रहे हैं और जंगलराज एवं वे सारी बातें कह रहे हैं. जब वह गुजरात में थे, तब उन्होंने क्या किया.” Also Read – गुजरात में बीजेपी नेता ने सीएम भगवंत मान के साथ ली सेल्फी, कर दिया गया निलंबित
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा, जब वह गुजरात में थे, तब वहां जंगल राज था.
जब उनसे गृहमंत्री के इस दावे के बारे में पूछा गया कि भाजपा 2024 में केंद्र में फिर सरकार बनाएगी और अगले साल बिहार में भी सरकार बनायेगी तब , यादव ने कहा, उसे हम देखेंगे. जब उनसे कहा गया कि भाजपा कह रही है कि कुमार सत्ता की अपनी भूख में बाद में राजद को त्याग देंगे, तब यादव ने कहा कि अब वे दोनों साथ हैं.
ऐसी संभावना है कि कुमार एवं यादव रविवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. राजद अध्यक्ष ने कहा, हम विपक्षी एकता की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बैठक का यही एजेंडा है.
शाह ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा की पीठ में छुरा घोंपने और कांग्रेस एवं राजद की गोद में बैठकर प्रधानमंत्री बनने का अपना सपना साकार करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.
पूर्णिया में एक रैली में शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कुमार और यादव की जोड़ी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एक साल बाद भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव में अपने बलबूते बहुमत जीत लेगी.उन्होंने कहा था कि भाजपा महागठबंधन का ‘जंगलराज’ नहीं चाहती है. (bhasha)