Highlights India vs Australia, 2nd T20I, Nagpur:नागपुर में खेले गए दूसरे टी20I मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. 8-8 ओवरों के इस मैच में भारत के सामने 91 रनों का लक्ष्य था, जिसे उसने कप्तान रोहित शर्मा (46*) की ताबड़तोड़ बेहतरीन पारी के दम पर आसानी से अपने नाम कर लिया.Also Read – IND vs SA: शानदार माहौल के लिए विराट कोहली ने मैच के बाद कहा- थैंक यू गुवाहटी
ऑस्ट्रेलिया ने मैच में भारत को 4 झटके जरूर दिए लेकिन रोहित शर्मा ने एक छोर पर अपना पांव जमाए रखा और भारत को यहां जीत मिल गई. रोहित ने 20 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जमाए. अब सीरीज का फैसला तीसरे और निर्णायक मुकाबला में हैदराबाद में होगा. यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. Also Read – IND vs SA: तीसरे टी20I में बदल जाएगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, ये है वजह
मैदान गीला होने के चलते यह मैच दो घंटे की देरी से शुरू हुआ था, जिसके चलते इसे 8-8 ओवरों का खेला गया. भारत ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान आरोन फिंच (31) और मैथ्यू वेड (43) की बेहतरीन पारियों के चलते भारत को 90 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. फिंच ने 15 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से ये 31 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने सिर्फ 20 बॉल की अपनी पारी में 4 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत ये 43 रन ठोके. Also Read – IND vs SA: तीसरे टी20 मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे विराट कोहली, मुंबई में किए गए स्पॉट
उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को ये तीनों छक्के जड़ कर भारत के सामने 91 रन की मजबूत चुनौती पेश करने में अहम भूमिका निभाई. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन (5) और ग्लेन मैक्सवेल (0) आज कुछ खास नहीं कर पाए.
.liveblog-entry{border-top:none !important;}
Live Updates
-
11:07 PM IST
LIVE IND vs AUS 2022: दिनेश कार्तिक ने डेनियल सेम्स को छक्का और चौका जड़कर मैच का किया शानदार अंत -
10:43 PM IST
LIVE IND vs AUS 2022: 4.23 ओवर- अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव (0) LBW OUT! भारत को तीसरा झटका
-
10:42 PM IST
IND vs AUS LIVE: 4.2 ओवर- विराट कोहली Bowled! एडम जाम्पा ने बनाया अपना शिकार- IND: 55/2
-
10:01 PM IST
-
10:01 PM IST
That Wicket Feeling! 🙌 🙌
Another wicket for @akshar2026! 👌
Another success with the ball for #TeamIndia! 👏
Tim David departs.
Follow the match ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 #INDvAUS pic.twitter.com/Y4s6gpYGbI
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
-
10:00 PM IST
-
9:55 PM IST
LIVE IND vs AUS 2022: 4.6 ओवर- Bowled! ओह! ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, कप्तान आरोन फिंच (31) रन बनाकर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह को पहली सफलता.
-
9:47 PM IST
LIVE IND vs AUS 2022: 3.1 ओवर- Bowled! टिम डेविड (2) इस बार, कोई अंदाजा नहीं अक्षर की इस गेंद का. बस उठाकर मारना चाहते थे. मैक्सवेल वाले अंदाज में डेविड भी बोल्ड.
-
9:40 PM IST
LIVE IND vs AUS 2022: ग्लेन मैक्सवेल बोल्ड! पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल के खिलाफ गंवाया विकेट: AUS: 19/2
-
9:37 PM IST
LIVE IND vs AUS 2022: कैमरन ग्रीन (9) रन आउट, विराट कोहली ने ही किया रन आउट- AUS: 14/1