Magarmach Ka Video: मगरमच्छ को पानी का सबसे खतरनाक जीव माना जाता है. पानी में जहां वो दोगुनी ताकत से अपने शिकार पर हमला करता है. वहीं जमीन पर उसकी रफ्तार में कमी आ जाती है. लेकिन फिर वो शिकार करने में सफल हो जाता है. आपने अभी तक मगरमच्छ को कई जीवों से भिड़ते और जीतते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी सांप से उसे लड़ते देखा है. अगर नहीं तो आज देख लीजिए. क्योंकि इन्हीं दोनों से जुड़ा एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
सांप को पल भर में बनाया शिकार
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह नदी किनारे एक सांप आ जाता है. मगरमच्छ उस पर कब से नजर गड़ाए रहता है. मौका मिलते ही वो नदी किनारे जाता है और उस पर बिजली की रफ्तार से हमला करता है. पलक झपकते ही वो सांप को मार डालता है. Also Read – Cobra Aur Billi Ki Ladai: कोबरा और बिल्ली में हुई इतनी खतरनाक लड़ाई, जिसने देखा दिमाग ही चकरा गया | देखें ये Video
यहां देखें वीडियो
Also Read – Funny Video: 'जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा मैं', मम्मी से लड़ते हुए क्यूट बच्चे का वीडियो Viral
जिस तरह से मगरमच्छ ने सांप को अपना शिकार बनाया वैसा नजारा आमतौक पर आपको कहीं देखने को नहीं मिलता है. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को A Plus Coaching Centre नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स इस पर खूब कॉमेंट भी कर रहे हैं.