8.8 C
New York
Thursday, March 23, 2023

गरबा में डांस करते हुए गिरा 35 साल का युवक, अस्पताल ने मृत घोषित किया, यह सुनते ही पिता की भी सदमें में गई जान

Maharshtra, Palghar, Virar, Dance, Garba, death, heart attck, heart fail, देश में अब ह्रदय रोग गंभीर रूप ले चुका है. बुजुर्ग तो बुजुर्ग अब बहुत कम उम्र के युवाओं का दिल अचानक से धड़कना बंद कर रहा है. आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से लगे पालघर के विरार में सामने आया है, जहां गरबा के पंडाल में 35 साल का एक युवक डांस करते हुए अचानक गिर पड़ा और जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो उसे देखने पहुंचे पिता के सामने ही डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. अपने बेटे की मौत से पिता को गहरा सदमा लगा और वह भी वहीं गिर पड़े. डॉक्टरों ने यह देखा कि मृतक युवक के पिता की भी जान चली गई है. इसके बाद डॉक्टरों ने पिता भी मृत घोषित कर दिया.Also Read – Viral Video: गरबा खेलते-खेलते 21 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत, देखें Live Video

A 35-year-old man collapsed while dancing at a Garba event in Palghar’s Virar. He was rushed to a hospital where he was declared dead. After learning about his son’s death, the man’s father also collapsed & died in the hospital. Case of accidental death registered: Arnala Police

— ANI (@ANI) October 3, 2022

Also Read – World Heart Day 2022: हार्ट अटैक ने ली थी इन सेलेब्स की जान, अभी तक सदमे में हैं फैन

हृदय रोग (सीवीडी), जो दुनिया में मृत्यु का प्रमुख कारण है, विश्व स्तर पर हर साल लगभग 17.9 मिलियन लोगों की जान लेता है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और भारत के महापंजीयक के एक अध्ययन के अनुसार, दुनिया के 60 फीसदी हृदय रोगी भारत में हैं. Also Read – सुप्रीम कोर्ट ने रेप- मर्डर केस मौत की सजा पाए दोषी को किया बरी, सेशन कोर्ट और हाईकोर्ट पर उठाया सवाल

अरनाला पुलिस ने अपने एक बयान में कहा, पालघर के विरार में एक गरबा कार्यक्रम में नाचते हुए 35 वर्षीय एक व्यक्ति गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अपने बेटे की मौत के बारे में जानने के बाद, व्यक्ति के पिता भी गिर गए और अस्पताल में उनकी भी मृत्यु हो गई. आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.

भारत में हार्ट बीमारियों की प्रवृत्ति 2 से 3 गुना अधिक: डॉ नरेश त्रेहन

भारत में पश्चिमी देशों की तुलना में हृदय रोगों का प्रतिशत दो से तीन गुना अधिक है. यह बात किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर डॉक्टर नरेश त्रेहन ने बॉलीवुड के एक लोकप्रिय सिंगर केके की मौत के बाद कही थी. मेदांता अस्पताल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ नरेश त्रेहन ने कहा था कि पश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में हार्ट बीमारियों की प्रवृत्ति 2 से 3 गुना अधिक देखी गई है. आनुवंशिक कारकों की वजह से लोग कोरोनरी धमनी की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा, बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और व्यायाम की कमी भी इस बीमारी के बढ़ने में योगदान दे रही है. अगर परिवार में हृदय रोग है, तो बच्चों को जोखिम दोगुना बढ़ जाता है.

भारत में 2030 तक हृदय की बीमारियों से सबसे ज्यादा मौतें  होंगी

मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सीएन मंजूनाथ ने भी चेतावनी जारी की थी. उन्होंने कहा था कि भारत साल 2030 तक हार्ट संबंधी बीमारियों से होने वाली मौतों में दुनिया में सबसे अव्वल होगा. हर चौथी मौत कार्डियोवस्कुलर हार्ट डिजीज से होगी. उनकी इस गंभीर चेतावनी को अगर ध्यान नहीं रखा गया तो हार्ट बीमारियों से मरने वाले मरीजों की अगले 8 साल में सबसे ज्यादा संख्या भारत में ही होगी. वैसे देखा जाए तो भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग दिल की बीमारियों से होने वाली मौतों के प्रति चिंतित हैं.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles