21.2 C
New York
Friday, September 22, 2023

युवक प्रेमिका के साथ मिलकर करता था चोरी, साला व ससुर भी देते थे साथ, 11 लाख कैश बरामद

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक युवक को उसकी प्रेमिका समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बुद्धा कालोनी थाना इलाके से गिरफ्तार इन लोगों ने एक गैंग बनाया था. गैंग का सरगना लड़की का प्रेमी था. पटना सिटी एसपी मध्य अंब्रिश राहुल ने जी मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर विकास कुमार के खिलाफ पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी के 40 केस दर्ज हैं. यह आदतन चोर रहा है. विकास ने चोरी करने के लिए एक ऐसा गैंग बनाया जिससे लोगों को शक न हो. इस गैंग में उसकी प्रेमिका, प्रेमिका का भाई और पिता भी शामिल थे.Also Read – बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया इस्तीफा, BJP ने कसा तंज; कहा- ये तो होना ही था

पुलिस के अनुसार, चोरों का यह गैंग सबसे पहले फ्लैटों में रेकी करता था. इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता था. रेकी करने में विकास की प्रेमिका और उसका भाई भी सहयोग करते थे. विकास की प्रेमिका चोरी का माल खपाने में उसकी मदद करती थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये नगद और एक लाइसेंसी पिस्टल भी मिला है. वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक भी जब्त की गई है. Also Read – 'ऐसा लगता है जगदानंद सिंह व शिवानंद तिवारी बीजेपी से गाइड हो रहे हैं', पप्पू यादव का बड़ा बयान

पुलिस का कहना है कि चोरों यह गैंग बहुत ही शातिर तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. इनकी गिरफ्तारी के बाद चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये लोग कहां-कहां चोरी किए थे. Also Read – प्रशांत किशोर आज बिहार में 3500 किमी की पदयात्रा पश्चिम चंपारण जिले से शुरू करेंगे

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles