14.5 C
New York
Saturday, September 30, 2023

26 सितंबर को लॉन्च हो रही है मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा, जानें अनुमानित कीमत और खासियत

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की नई Maruti Grand Vitara (मारुति ग्रैंड विटारा) एसयूवी का लंबा इंतजार 26 सितंबर को खत्म हो जाएगा. इस दिन इंडो-जापानी वाहन निर्माता कंपनी इसकी कीमतों का एलान करेगी. इस कार के साथ मारुति सुजुकी पहली बार मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी. यह एसयूवी 6 ट्रिम्स में 10 वैरिएंट्स – सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा + में उपलब्ध होगी.Also Read – थार और गुरखा की हालत खराब करने आ रही है मारुति सुजुकी जिम्नी, लॉन्च होगा 5-डोर मॉडल

खुद ही चार्ज हो जाती है इसकी बैटरी Also Read – मारुति सुजुकी की कारों पर बाइक के दाम के बारबर मिल रहा है डिस्काउंट, ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो जानें किस मॉडल पर कितनी छूट

यह एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है. कंपनी का दावा है कि ये SUV एक लीटर में 27.97 किलोमीटर का माइलेज देती है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव सहित कुल 3 ड्राइव मोड के साथ आती है. इस कार की खासियत है कि इसे आप पूरी तरह से सिर्फ इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड में भी चला सकते हैं. इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो खुद ही चार्ज हो जाती है. इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है. इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है. Also Read – लुक, फीचर्स के मामले में किसी पेट्रोल कार से कम नहीं होंगी ये CNG कार, जानें कब तक होंगी लॉन्च

103 bhp पावर जेनरेट करने वाली 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर पेश किया जाएगा. इन सभी चार ट्रिम्स को स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. वहीं, डेल्टा ट्रिम और इससे ऊपर के सभी ट्रिम में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा.

मारुति सुजुकी का ऑलग्रिप एडब्ल्यूडी सिस्टम सिर्फ जेटा और अल्फा मैनुअल वैरिएंट में मिलेगा. 114 bhp, 1.5-लीटर पेट्रोल मजबूत हाइब्रिड सेटअप रेंज-टॉपिंग जेटा+ और अल्फा+ ट्रिम्स पर उपलब्ध होगा. यह सिर्फ ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आएगा.

अनुमानित कीमत

मारुति की ग्रैंड विटारा मारुति की दूसरी ऐसी SUV होगी, जो सनरूफ फीचर के साथ आएगी. इससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा में सनरूफ दिया था. मारुति ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कुछ भी साफ नहीं किया है लेकिन जैसे कि मारुति अपने कॉम्पिटिटिव कीमत के लिए पहचानी जाती है उसके हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी ग्रैंड विटारा की कीमत 9.5 लाख रुपए (एक्स-शो रूम) से शुरू होगी और माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये तक जाएगी. वहीं इसके स्ट्रॉग हाइब्रिड मॉडल की कीमत जेटा+ के लिए 17 लाख रुपये और अल्फा+ के लिए 18 लाख रुपये होगी.

मारुति की आने वाली ग्रैंड विटारा एसयूवी Toyota Urban Cruiser Hyryder (टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर) के साथ अपने प्लेटफॉर्म, डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन को साझा करती है.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles