Manipal Tigers vs Bhilwara Kings Live Streaming : लीजेड लीग क्रिकेट के आठवें मुकाबले में आज मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स टीम आमने-सामने हैं. भीलवाड़ा किंग्स की अगुवाई इरफान पठान (Irfan Pathan) कर रहे हैं जबकि मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हैं. इरफान की टीम का हिस्सा उनके भाई यूसुफ पठान के अलावा शेन वाटसन और एस श्रीसंत भी हैं। वहीं, हरभजन की टीम से ब्रेट ली, इमरान ताहिर मुथैया मुरलीधरन खेल रहे हैं.Also Read – IND vs SA Live Streaming 3rd T20I: कब-कहां देखें भारत-द. अफ्रीका तीसरा मुकाबला
मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच लीजेंड लीग क्रिकेट का मुकाबला कब खेला जाएगा? (Manipal Tigers vs Bhilwara Kings Match Date)
सोमवार 26 सितंबर यानी आज मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच लीजेंड लीग क्रिकेट का मुकाबला खेला जाएगा. Also Read – PAK vs ENG 7th T20I Live Streaming: कब-कहां देखें पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच, 3-3 से बराबरी पर है सीरीज
मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच लीजेंड लीग क्रिकेट कहां खेला जाएगा? (Manipal Tigers vs Bhilwara Kings Match Venue)
कटक के बाराबती स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच लीजेंड लीग क्रिकेट का मुकाबला खेला जाएगा. Also Read – IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: गुवाहटी में भिड़ेंगे भारत-साउथ अफ्रीका, किस चैनल पर आएगा मैच? यहां जानें हर बात
मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच लीजेंड लीग क्रिकेट कितने बजे शुरू होगा? (Manipal Tigers vs Bhilwara Kings Match Timing)
भारतीय समयानुसार रात साढ़े सात बजे मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच लीजेंड लीग क्रिकेट का मैच खेला जाएगा.
मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच लीजेंड लीग क्रिकेट टीवी पर किस चैनल पर आएगा? (Manipal Tigers vs Bhilwara Kings TV Channel)
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच लीजेंड लीग क्रिकेट का मुकाबला प्रसारित होगा.
मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच लीजेंड लीग क्रिकेट मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे फैन्स? (Manipal Tigers vs Bhilwara Kings on Mobile)
डिजनी हॉटसटार एप (Disney Hotstar App) के माध्यम से मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच लीजेंड लीग क्रिकेट का मैच फैन्स मोबाइल पर देख सकते हैं.