15.7 C
New York
Friday, June 9, 2023

नारियल में छिपा है संतान प्राप्ति का राज, तोड़ते समय इस बात का रखें विशेष ध्यान

Nariyal Ka Upay: नारियल का इस्तेमाल केवल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि पूजा-पाठ के लिए भी किया जाता है. हिंदू धर्म में नारियल का बहुत अधिक महत्व है. कोई भी पूजा या अनुष्ठान नारियल के बिना पूरा नहीं होता. (Snatan Prapti ke Upay) पूजा के लिए हमेशा जटा व पानी वाला नारियल रखा जाता है. (Coconut Puja Tips) पूजा सम्पन्न होने के बाद उस नारियल को तोड़कर प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिलाएं कभी नारियल नहीं तोड़ती? इसके पीछे बेहद ही रोचक तथ्य जुड़ा हुआ है, साथ ही नारियल में संतान प्राप्ति का एक रहस्य भी है.Also Read – रोटी का उपाय: पैसों से जुड़ी सारी टेंशन खत्म करेगा रोटी का यह अचूक टोटका, बदल जाएगी जिंदगी

महिलाएं क्यों नहीं तोड़ती नारियल

हिंदू धर्म शास्त्रों में नारियल को मनुष्य का प्रतीक माना गया है और कहते हैं कि महिलाओं को नारियल नहीं तोड़ना चाहिए. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नारियल एक बीज है और स्त्री बीज रूप में ही संतान को जन्म देती है. इसलिए स्त्रियों को नारियल तोड़ने की मनाही होती है. यदि कोई महिला नारियल तोड़ती है तो उसके संतान प्राप्ति में काफी समस्या होती है. Also Read – लाल किताब के उपाय: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो बिना देर किए जरूर आजमाएं ये अचूक उपाय

नारियल में छिपा है संतान प्राप्ति का रहस्य

नारियल को तोड़ते समय उसमें से पानी निकलता है और इसके साथ ही इसमें एक सफेद रंग का बीज होता है. जिसे संतान प्राप्ति का बीज कहा जाता है. मान्यता है कि जो महिला संतान प्राप्ति की कामना रखती है उसे यह बीज खाना चाहिए. इससे उसकी मनोकामना जल्द पूर्ण होती है. Also Read – रात के समय भूलकर भी न करें मंदिर की सफाई, झेलनी पड़ सकती है मां लक्ष्मी की नाराजगी

लेकिन नारियल के इस बीज को लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह बीज चबाना नहीं चाहिए. बल्कि इसे पानी के लिए सीधे निगल लेना चाहिए. साथ ही सह भी ध्यान रखें कि इसे लेते समय कोई देखे या टोके नहीं. इसलिए जब भी नारियल तोड़े तो उसमें से बीज को अवश्य निकाल लें और उस महिला को दें जो संतान प्राप्ति की कामना कर रही है. इससे उसकी मनोकामना पूर्ण होगी और जल्द ही घर में बच्चे के किलकारियां गूंजेंगी.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles