0.9 C
New York
Thursday, November 30, 2023

वास्तु टिप्स: नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाते समय दिशा का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

Vastu Tips: हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. जो कि इस बार 26 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और 5 सितंबर को इनका समापन होगा. इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा के (Navratri 2022) भक्तजन उनको प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान के साथ पूजन करते हैं. (Shardiya Navratri 2022) नवरात्रि में कई लोग मां दुर्गा के समक्ष अखंड ज्योति जलाते हैं जो कि 9 दिनों तक लगातार जलती रहती है. लेकिन वास्तु के अनुसार अखंड ज्योति जलाते समय सही दिशा का होना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि क्या ही अखंड ज्योति के लिए सही दिशा?Also Read – वास्तु टिप्स: घर में इन 5 चीजों को रखने से आती है कंगाली, बिना देर किए आज ही निकाल दें बाहर

इस दिशा में रखें अखंड ज्योति

नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ ही अखंड ज्योति भी जलाई जाती है और यह ज्योति 9 दिनों तक लगातार जलती रहती है. लेकिन वास्तु के अनुसार अखंड ज्योति रखने के लिए सही दिशा का होना सबसे जरूरी है. क्योंकि गलत दिशा में रखी गई अखंड ज्योति आपके सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल सकती है. Also Read – Navratri 2022: नौवें दिन इस शुभ मुहूर्त में करें मां सिद्धिदात्री की पूजा और यह आरती पढ़ना ना भूलें, माता रानी होंगी प्रसन्न

वास्तु के अनुसार अखंड ज्योति की स्थापना के लिए आग्नेय कोण यानि दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है. इस दिशा में अखंड ज्योति रखने से जातक को शुभ लाभ होते हैं और मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. साथ ही इससे शत्रुओं का नाश भी होता है. Also Read – Navratri 2022 Sandhi Puja: क्या होती है संधि पूजा? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

अखंड ज्योति से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

अखंड ज्योति जलाने से घर में सुख-समृद्धि होती है और वातावरण सकारात्मक होता है. घर में मौजूद नकारात्मकता का भी नाश होता है. कहते हैं कि पूजा संबंधी सभी सामग्रियां भी पूजा कक्ष के दक्षिण-पूर्व दिशा में ही रखनी चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

अगर घर में नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जलाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी ज्योति को अकेला छोड़कर बाहर न जाएं. यानि घर में कोई न कोई व्यक्ति हमेशा रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles