सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने बीते दिनों में एयरबैग को लेकर एक घोषणा की थी. केन्द्रीय मंत्री ने कहा था कि भारत में अबसे हर गाड़ी में 6 एयरबैग अनिवार्य होंगे. अपने इस फैसले के पीछे नितिन गड़करी ने भारत के लोगों की सुरक्षा में प्राथमिकता बताई थी. दरअसल पहले यह नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू होने वाला था. लेकिन आज नितिन गड़करी ने ट्वीट के माध्यम से इसपर ताज़ा जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने बताया कि यह नियम अब अगले साल से लागू होगा. यानि की 6 एयरबैग वाला नियम अब 1 अक्टूबर 2022 से लागू नहीं होगा. नितिन गड़करी ने बताया कि इस नियम को लागू करने से ऑटो इंडस्ट्री के सामने सप्लाई चेन की बड़ी समस्या पैदा हो सकती है. वीडियो में जाने कब लागू होगा यह नियम……..