Hostel Pic leak: चंडीगढ़ के बाद तमिलनाडु के मदुरै स्थित एक हॉस्टल से भी लड़कियों की न्यूड तस्वीरें और वीडियोज लीक होने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मदुरै के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली जनानी अपनी साथी लड़कियों की अतरंग तस्वीरें और वीडियोज अपने डॉक्टर ब्वॉयफ्रेंड को व्हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिये भेजती थी. पुलिस ने डॉक्टर और उसकी प्रेमिका दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.Also Read – पाकिस्तान ने 'आतंकवाद विशेषज्ञ' संबंधी विदेशमंत्री जयशंकर के बयान को खारिज किया, उल्टा भारत पर ही दोष मढ़ा
पुलिस के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि रामनाथपुरम कामुदी (Ramanathapuram Kamudi) के डॉक्टर आशिक और मदुरै में BED कर रही उसकी प्रेमिका जनानी (Janani) को IPC और IT एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, महिला अपने हॉस्टल में साथियों के कपड़े बदलते और नहाते हुए तस्वीरें और वीडियो लेती थी और उसे उसे व्हाट्सएप के जरिये आशिक को भेजती थी. जनानी की इन गतिविधियों पर हॉस्टल की एक लड़की को संदेह हुआ और जब उसने अन्य लड़कियों के साथ मिलकर उसका फोन चेक किया तो सभी के होश उड़ गए. उसके फोन की गैलरी में कई लड़कियों की न्यूड तस्वीरें और वीडियोज मिले. Also Read – Top News of the Day: मुलायम की हालत नाजुक, कोहली टीम से क्यों हुए बाहर, क्या कंगना रनौत चुनाव लड़ेंगीं? बड़ी ख़बरें
इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत हॉस्टल के वार्डन को की, जिन्होंने मदुरै के अन्ना नगर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद शिकायत को साइबर क्राइम पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि, ‘जनानी मार्च से ही वर्किंग गर्ल एंड पीजी हॉस्टल में रह रही थी. उसने अपने हॉस्टल की साथियों की न्यूड तस्वीरें और वीडियो खींचे और उन्हें अपने दोस्त आशिक को भेज दिया.’ Also Read – Samsung ले आया कियाफती Galaxy A04s सीरीज, कीमत और फीचर चेक करें
पुलिस ने यह बताया कि आशिक एक क्लिनिक चलाता था, जिसमें जनानी भी काम करती थी. दोनों एक रिलेशनशिप में थे. जनानी ने पहले खुद के न्यूड वीडियो बनाए. इसके बाद आशिक के मांगने पर उसने साथी छात्राओं की भी चोरी-छिपे अंतरंग तस्वीरें और वीडियो निकालनी शुरू कर दी. वीडियो और फोटो लेने के बाद वह उसे WhatsApp के जरिये आशिक को भेज देती थी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने व्हाट्सऐप कन्वर्शेसन को डिलीट कर दिया है. इसलिए इस बात का पता नहीं चल सका है कि जनानी कितने समय से डॉक्टर आशिक को वीडियो और फोटोज भेज रही थी. दोनों के मोबाइल जब्त कर लिये गए हैं और डेटा रिकवरी के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं. फिलहाल इस बात का भी पता नहीं चल सका है कि आशिक ने ये वीडियो और फोटो किसी और को भेजे थे या नहीं. अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में दोनों आरोपी मदुरै सेंट्रल जेल में बंद हैं.
(इनपुट: ANI)