1.2 C
New York
Thursday, November 30, 2023

पैर में नस पर नस चढ़ने के उपाय: हाथ के इस बिंदु को दबाएं और 2 मिनट में दूर करें समस्या

Vein Cramps in Leg Treatment: लोगों को रात को सोते वक्त पैर की नस पर नस चढ़ने की समस्या हो जाती है. बता दें कि यह समस्या बेहद दर्दनाक और उलझन पैदा हो सकती है. यह समस्या ज्यादातर पैर की नसों पर होती है हालांकि शरीर के किसी भी हिस्से की नस पर नस चढ़ सकती है. ऐसे में तुरंत इस समस्या को दूर करने के लिए 1 घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकता है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पैर में नस पर नस चढ़ने पर क्या करना चाहिए. पढ़ते हैं आगे…Also Read – कैसी होती है अलसी की तासीर? किस वक्त करें अलसी के बीजों का सेवन? जानें 15 सवालों के जवाब

veins cramps home remedies

रात को सोते समय अचानक से पैर की नस चढ़ जाए तो ऐसे में घबराए नहीं या कोई गलत एक्सरसाइज करने की कोशिश ना करें. बल्कि जिस पैर की नस चढ़ी है उस तरफ के हाथ की बीच वाली उंगली आपकी इस समस्या को दूर कर सकती है. जी हां, आप उस उंगली के नाखून के नीचे वाले भाग को जोर-जोर से दबाएं और तब तक दबाएं जब तक नस पर नस चढ़ने वाला दर्द दूर ना हो जाए और समस्या ठीक ना हो जाए. बता दें कि यह समस्या उस बिंदु को दबाने से मात्र 2 या 3 मिनट में ठीक हो सकती है और परिस्थिति सामान्य हो सकती है. Also Read – खाली पेट गैस बनने के लक्षण क्या हैं? सुबह उठकर शरीर दे सकता है ये संकेत

पैर की नस पर नस चढ़ने के अन्य उपाय

इस समस्या को दूर करने में अन्य उपाय भी आपके बेहद काम आ सकते हैं. आप अपने पैर को झटके साथ ही ब्लड सरकुलेशन को बेहतर करने के लिए अपने हाथों से मसाज करें. इससे अलग पैर की नस पर नस चढ़ने की समस्या को दूर करने के लिए आप वॉक भी कर सकते हैं. कुछ कदम चलने से भी समस्या दूर हो सकती है. Also Read – पूरे शरीर में झनझनाहट क्यों होती है? जानें झनझनाहट के कारण

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles